रांची: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बुधवार को है. वर्षो बाद एक साथ सभी संयोग का मिलन हो रहा है. डॉ सुनील बम्र्मन ने कहा कि मंगलवार को रात्रि शेष 3.47 बजे अष्टमी लग गयी, जो बुधवार को रात्रि शेष 5.09 बजे तक रहेगी. वहीं बुधवार को भगवान के जन्म के दिन तड़के 3.13 बजे रोहिणी नक्षत्र लग जायेगा, जो गुरुवार को शाम 5.22 बजे तक रहेगा. इस दिन भगवान की पूजा-अर्चना से सामान्य व्रत-त्योहार की तुलना में अधिक पुण्य मिलेगा. कई जन्मों के पाप भी नष्ट हो जायेंगे.
अलबर्ट एक्का चौक पर दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता आज
रांची: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति ने बुधवार को अलबर्ट एक्का चौक के समीप दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता शाम सात बजे से आयोजित की है. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त, स्वास्थ्य व ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में हांडी फोड़नेवाली टीम को 71 हजार रुपये की पुरस्कार राशि व आकर्षक शील्ड दी जायेगी. मंच सज-धज कर तैयार है. बुधवार को इसे और सजाया-संवारा जायेगा. कार्यक्रम के लिए तीन मंच बनाये जा रहे हैं. एक मंच पर भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला की झांकी होगी. दूसरे पर कलाकार भजन संध्या पेश करेंगे. आयोजन के दौरान अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए समिति अलबर्ट एक्का चौक पर बड़ा एलसीडी टीवी भी लगा रही है.
आयोजन में ये होंगे खास
35 फीट की ऊंचाई पर लटकायी जायेगी दही हांडी.
दही हांडी तोड़ने के लिए हर टीम को 12 मिनट का समय दिया जायेगा.
सात टीम हिस्सा लेंगी.
बेस्ट ड्रेस अप, बेस्ट अनुशासनवाली व महिलाओं की टीम भी सम्मानित की जायेंगी.
अनिल शर्मा भजन पेश करेंगे.