रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर में गुरुवार को बैजनाथ धाम में शिवभक्तों पर दर्शन के दौरान फैली अव्यवस्था के बाद हुई लाठीचार्ज की घटना को गंभीरता से लेते हुए आज एक उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार नई टाइम स्लाट बैंड व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बंद कर भक्तों के दर्शन के लिए पुरानी व्यवस्था बहाल करने के आदेश दिये.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज दिन में विधानसभा में की गयी घोषणा के अनुसार राज्य के गृह सचिव एन एन पांडेय, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार और स्थानीय विधायक सुरेश पासवान की तीन सदस्यीय समिति की शाम को प्राप्त हुई अनुशंसा के आधार पर तत्काल प्रभाव से बैजनाथ धाम में भगवान शिव के दर्शनार्थियों के लिए इस बार से लागू नई टाइम स्लाट बैंड व्यवस्था को बंद करने के निर्देश दिये हैं.
इसके स्थान पर भक्तों के लिए दर्शन के लिए पुरानी क्यू (लाइन में लगने की) व्यवस्था फिर से बहाल कर दी गयी है.