दुमका:झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 के अंतिम चरण के मतदान में आज झामुमो के गढ़ माने जाने वाले संताल परगना के 16 सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मौके पर अपने विधानसभा क्षेत्र दुमका में हैं. वे दुमका और बरहेट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा के हेमलाल मुरमू और लुईस मरांडी से है.
अपने जीत के प्रति आश्वस्त हेमंत सोरेन ने आज धर्मस्थान मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद उन्होंने टीन बाजार चौक पर चाय की चुस्कियां लीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री काफी सहज नजर आये.
गौरतलब है कि संताल परगना में हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन का खासा प्रभाव है और वे यहां से सांसद भी हैं. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुमका और बरहेट दोनों जगहों पर रैली आयोजित की थी लेकिन वे मतदाताओं को कितना प्रभावित कर पाये हैं यह बता पाना मुश्किल है.