19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की विधि व्यवस्था भाजपा ने बिगाड़ी : सोनिया

मेदिनीनगर/गुमला: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को मेदिनीनगर (डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र) और गुमला में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा. कहा : झारखंड के पिछड़ेपन के लिए भाजपा ही दोषी है. राज्य बनने के […]

मेदिनीनगर/गुमला: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को मेदिनीनगर (डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र) और गुमला में चुनावी सभाओं को संबोधित किया.

अपने भाषण में उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा. कहा : झारखंड के पिछड़ेपन के लिए भाजपा ही दोषी है. राज्य बनने के बाद सबसे अधिक समय तक नेतृत्व का अवसर भाजपा को ही मिला. पर भाजपा के शासन में अपराध, अत्याचार और शोषण की घटना बढ़ी. विधि व्यवस्था बिगड़ी.

भाजपा को मिला सबसे अधिक अवसर : मेदिनीनगर के चियांकी स्थित हवाई अड्डा और गुमला के पीएइ स्टेडियम में अपने संबोधन में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. कहा : जन-धन योजना के तहत गरीबों के बैंकों में खाते खोले गये. पर खातों में पैसे नहीं भेजे गये. नरेंद्र मोदी सिर्फ कहते हैं, काम नहीं करते. प्रधानमंत्री दो दिन पहले यहां आये थे. बड़ी-बड़ी बातें की. पर जनता को उनसे पूछना चाहिए कि झारखंड के लोगों ने तो सबसे अधिक अवसर भाजपा को ही दिया. पर भाजपा ने इस राज्य को क्या दिया. यूपीए सरकार की योजनाएं गरीबों, मजदूरों, किसानों और युवाओं के लिए बनायी गयी थी, उसे ठीक तरीके से लागू नहीं किया गया.

24 में से 22 जिले उग्रवादी प्रभावित हैं. उग्रवाद और नक्सलवाद सिर्फ कानून व्यवस्था की समस्या नहीं है, बल्कि विकास तेज कर भटके लोगों को मुख्य धारा में लाया जा सकता है. उन्होंने कहा : आज खुद नरेंद्र मोदी झारखंड पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कुपोषण की बातें करते हैं. पर आज जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां सबसे ज्यादा कुपोषण है.

गरीबों पर ध्यान नहीं दे रही भाजपा : सोनिया गांधी ने कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की. कहा : कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो सभी को साथ लेकर चलती है. झारखंड में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो प्राकृतिक संसाधनों पर यहां के लोगों का अधिकार होगा. मकान, बिजली, सड़क और जरूरी क्षेत्रों पर खास ध्यान दिया जायेगा. लोगों के उत्थान के लिए काम किया जायेगा, क्योंकि कांग्रेस का मानना है कि झारखंड तभी खुशहाल होगा, जब प्रत्येक नागरिक का उत्थान होगा. उन्होंने कहा : कांग्रेस झारखंड में मजबूत, संकल्प शक्ति के साथ काम करनेवाली सरकार देगी. कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलती है, वहीं भाजपा नफरत फैलाने का काम करती है. कुरसी पाने के लिए भाजपा किसी सीमा तक जा सकती है. भाजपा शहरों पर ध्यान दे रही है. गांव के गरीबों पर कोई फोकस नहीं है. विकास का मतलब बड़े शहरों की चमक-दमक नहीं, बल्कि गरीबों का उत्थान करना है.

भूमि अधिग्रहण बिल खत्म करने का प्रयास : उन्होंने कहा : यूपीए ने भूमि अधिग्रहण बिल लाकर गरीबों और किसानों को जमीन पर मालिकाना हक बरकरार रखने का काम किया. पर इस तरह के कानून को निष्प्रभावी बनाने का प्रयास चल रहा है, ताकि गरीब किसानों से उसका हक छीना जा सके. यूपीए सरकार ने जनता के हित में जो कानून बनाये, उसे भाजपा की सरकार लागू नहीं कर रही है. कुछ योजनाओं को भाजपा दूसरा नाम देकर संचालित कर रही है. झारखंड में 46 फीसदी खनिज है. पर भाजपा के इशारे पर पूंजीपति वर्ग के लोग इसे लूट रहे हैं. अभी तक यहां उद्योग की स्थापना नहीं हो सकी. इस कारण राज्य पिछड़ा है.

साथ देने की अपील

सरकार बनी, तो लोगों के उत्थान का काम किया जायेगा

मकान, बिजली, सड़क और जरूरी क्षेत्रों पर खास ध्यान दिया जायेगा

पार्टी सबको साथ लेकर चलती है

उग्रवादियों से कहा

कांग्रेस अध्यक्ष ने उग्रवादियों से हिंसा की राह छोड़ कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपनाने की अपील की है. विकास तेज कर भटके लोगों को मुख्य धारा में लाया जा सकता है.

शहीदों को नमन किया : सोनिया गांधी ने गुमला के शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा कि गुमला वीर सपूतों की भूमि है. परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का इसी भूमि के बेटे थे.

सभा में ये भी थे : आरके आनंद, पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के अलावा डालटनगंज और विश्रमपुर के कांग्रेस प्रत्याशी

मेदिनीनगर में 15 मिनट व गुमला में 14 मिनट संबोधन

निशाने पर रही भाजपा

जहां-जहां भाजपा की सरकार

वहां कुपोषण

झारखंड के पिछड़ेपन के लिए

भाजपा ही दोषी

राज्य में सबसे अधिक समय

तक भाजपा का शासन, पर

कुछ नहीं किया

भाजपा नफरत फैलाती है, कुरसी के लिए किसी हद तक जा सकती है

केंद्र सरकार पर हमला

अब तक गरीबों के खाते में

नहीं भेजे गये पैसे

यूपीए सरकार के जनहित कानून लागू नहीं कर रहा केंद्र

कुछ योजनाओं को दूसरा नाम देकर संचालित कर रही है सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें