गोमिया : महुआटांड़ पुलिस ने शनिवार को तिरला ग्राम के समीप एक आवास में फरजी ढंग से चल रही झारखंड ग्रामीण बैंक की शाखा का उद्भेदन किया. पुलिस ने बैंक को सील कर दिया है. यहां कार्यरत सभी लोग पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो चुके थे.
पुलिस को कई दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर छानबीन की जा रही है. महुआटांड़ के थाना प्रभारी एडवर्ड टोप्पो ने कहा इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. मालूम हो कि तिरला ग्राम में फर्जी शाखा
के संचालन की सूचना मिलने पर झारखंड ग्रामीण बैंक के वरीय पदाधिकारियों ने 14 नवंबर को बेरमो के एसडीएम से इसकी शिकायत की थी.