रांची: आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने को लेकर दूसरे राज्यों के कार्यकर्ता झारखंड में कैंप करना शुरू कर दिये हैं. चुनाव में बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल समेत दूसरे राज्यों के भाजपा कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी को जिताने में पूरी ताकत लगायेंगे. बिहार के प्रवासी कार्यकर्ता रांची पहुंच गये हैं. बुधवार को प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री राजनाथ सिंह और प्रमंडल प्रभारी हृदयनाथ सिंह के साथ बैठक की.
बैठक में प्रवासी कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेवारी सौंपी गयी. साथ ही उनके कामों का बंटवारा किया गया. इन्हें जिलाध्यक्ष व प्रत्याशी के साथ समन्वय स्थापित कर पार्टी के लिए प्रचार करने का निर्देश दिया गया. दूसरे राज्यों से आने वाले कार्यकर्ता अगले एक माह तक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास करेंगे. चुनाव के दौरान भाजपा के लगभग 2000 प्रवासी कार्यकर्ता झारखंड के कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर काम करेंगे.
पूर्णकालिक कार्यकर्ता क्षेत्र में कर रहे प्रवास
भाजपा की ओर से प्रत्येक विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्णकालिक कार्यकर्ता नियुक्त किये गये हैं. प्रत्येक विधानसभा के लिए एक पूर्णकालिक कार्यकर्ता नियुक्त किया गया है. पूर्णकालिक कार्यकर्ता चुनाव संपन्न होने के बाद विधानसभा क्षेत्र से वापस लौटेंगे. इन्होंने अपने-अपने विधानधान में काम करना शुरू कर दिया है.