गंठबंधन का यही खाका लेकर दल अपने-अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के पास जायेंगे. इस खाका पर ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से बात होगी. सूचना है कि मुख्यमंत्री आवास पर हुई बातचीत में नेताओं ने इस फॉमूले पर सहमति बनाने की कोशिश की है. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर यूपीए नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस और राजद के नेता एक साथ बैठे.
BREAKING NEWS
चुनावी कसरत: झामुमो को 39 और कांग्रेस को 32 सीटें!
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ प्रभारी बीके हरि प्रसाद और घटक दल के नेताओं के बीच गंठबंधन का संभावित खाका बनाया गया है. इसमें झामुमो को 39 सीट और कांग्रेस के खाते में 32 सीट आ सकती है. चर्चा है कि यूपीए फोल्डर में बाकी बची सीट राजद-जदयू के बीच बांटी जायेगी. इसमें राजद […]
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ प्रभारी बीके हरि प्रसाद और घटक दल के नेताओं के बीच गंठबंधन का संभावित खाका बनाया गया है. इसमें झामुमो को 39 सीट और कांग्रेस के खाते में 32 सीट आ सकती है. चर्चा है कि यूपीए फोल्डर में बाकी बची सीट राजद-जदयू के बीच बांटी जायेगी. इसमें राजद को सात सीट और जदयू को तीन सीट मिल सकती है.
बाद में राजद अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद को छोड़ने एयरपोर्ट गये. गंठबंधन को लेकर नेताओं ने काफी देर तक विचार विमर्श किया. कांग्रेस नेताओं के समक्ष राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने फोल्डर में पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीट देने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement