मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और सुरेश पासवान पर रंजीत उर्फ रकीबुल से संबंध का आरोप
रांची : योगेंद्र साव के इस्तीफे के बाद अब सरकार पर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और सुरेश पासवान को हटाने का दबाव बन रहा है. रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन के साथ इन दोनों मंत्रियों का संबंध होने का आरोप है. मंत्रियों ने भी रंजीत उर्फ रकीबुल के साथ संबंध होने की बात स्वीकारी है. राज्य सरकार ने इस मामले की सीबीआइ जांच की अनुशंसा की है. अबतक सीबीआइ ने मामले को अपने हाथों में नहीं लिया है. राज्य की पुलिस ने दोनों मंत्रियों से पूछताछ भी की है.
भाजपा पहले से ही दोनों मंत्रियों को हटाने की मांग कर रही है. दूसरी ओर सरकार में शामिल सहयोगी दलों के लोग भी दबी जुबान से इन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस के एक नेता का कहना है कि कांग्रेस ने अपनी नैतिकता दिखायी. इसी नैतिकता की अपेक्षा झामुमो और राजद से भी है.
राज्य सरकार की मंत्री और राजद विधायक दल की नेता अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जांच चल रही है. पर इस मामले में निर्णय लेने के लिए सीएम स्वतंत्र हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने भी कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में निर्णय लेने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं.