बसिया/भरनो : भरनो थानांतर्गत जोरया गांव निवासी लखन भगत को बुधवार शाम को पीएलएफआई के नक्सलियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. दो गोली जांघ व बांह में लगी है. बसिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं इस गोलीबारी में अवध लोहरा बाल-बाल बच गया. गोली मारने के बाद सभी उग्रवादी जोरया जंगल की ओर घुस गये.
लखन व अवध दोनों दोस्त हैं. ये लोग मोटरसाइकिल से अपने घर जोरया जा रहे थे. तभी गांव पहुंचने से पहले उग्रवादियों ने उन्हें रोक लिया और गोली चला दी. लखन को दो गोली लगी. इसके बाद दोनों बाइक से गिर गये. गोली की आवाज सुन ग्रामीण जुट गये तो उग्रवादी चले गये.