19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलवाद को तीन माह में खत्म करने का प्लान तैयार

रांची: पुलिस ने तीन माह में नक्सलियों व उग्रवादियों के सफाये के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके लिए पुलिस विभाग व सीआरपीएफ के अधिकारियों के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं. पिछले दिनों गृह मंत्रलय के अधिकारियों के सामने भी एक्शन प्लान रखा गया था. प्लान के तहत इस साल बरसात में भी […]

रांची: पुलिस ने तीन माह में नक्सलियों व उग्रवादियों के सफाये के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके लिए पुलिस विभाग व सीआरपीएफ के अधिकारियों के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं.

पिछले दिनों गृह मंत्रलय के अधिकारियों के सामने भी एक्शन प्लान रखा गया था. प्लान के तहत इस साल बरसात में भी नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाये जायेंगे. पुलिस की एक टुकड़ी किसी स्थान से तभी हटेगी, जब तब कि दूसरी टुकड़ी वहां पहुंच कर कार्रवाई शुरू नहीं कर देती.

योजना के तहत पुलिस अधीक्षकों को अगले तीन माह में छोटे नक्सली और उग्रवादी दस्तों को खत्म करने का टारगेट दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, अरविंद, अनल, संदीप, कुंदन पाहन और प्रसाद जी जैसे बड़े नक्सली कमांडरों को पकड़ने या मार गिराने के लिए छह माह की समय सीमा तय की गयी है. इसके लिए अलग से योजना तैयार की गयी है. इसकी मॉनीटरिंग डीजीपी राजीव कुमार खुद करेंगे. बोकारो के झुमरा पहाड़ और लातेहार में माओवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया गया है.

पीएलएफआइ के खिलाफ भी घेराबंदी तेज
गुमला-खूंटी से निकल कर दूसरे जिलों में वर्चस्व स्थापित कर रहे उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के खिलाफ भी बरसात में अभियान तेज करने की योजना बनायी गयी है. उग्रवादियों की घेराबंदी शुरू कर दी गयी है. खूंटी, गुमला, सिमडेगा व चाईबासा के एसपी को अलग-अलग टास्क दिया गया है. इसके तहत अगले छह माह तक इस संगठन के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चलेगा. अभियान की समीक्षा हर सप्ताह डीजीपी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें