20 पुलिस अफसरों व जवानों को डीजीपी ने दिया पांच-पांच हजार का रिवार्ड
गुमला : पालकोट के पाकरटोली पहाड़ पर मंगलवार की रात लगभग 11 बजे पुलिस और पीएलएफआइ उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 11 उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. इनमें एक सबजोनल कमांडर, दो एरिया कमांडर व आठ दस्ता सदस्य हैं. इनके पास से भारी मात्र में हथियार बरामद हुए हैं. पकड़े गये उग्रवादियों को बुधवार को सर्किट हाउस गुमला में मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया.
डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि एसपी भीमसेन टुटी को गुप्त सूचना मिली थी कि पालकोट इलाके में पीएलएफआइ के उग्रवादी जुटे हुए हैं. उनकी मंशा इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की है. एसपी ने पुलिस टीम गठित कर पालकोट स्थित पाकरटोली गांव पहुंची. पुलिस को देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. घेराबंदी कर 11 उग्रवादियों को पकड़ा गया. इन लोगों का कार्यक्षेत्र गुमला, रायडीह व पालकोट थाना क्षेत्र है.