रांची . झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से मांग की है कि राज्य के सभी जिलों में चल रही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाये. शिक्षकों के हजारों पद रिक्त पड़े है.
संघ के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन कुमार व देवघर के प्रधान सचिव नंदलाल पंडित ने कहा कि कई माह पूर्व सरकार ने टेट उत्तीर्ण उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त कर लिया है, लेकिन किसी भी जिले में शिक्षकों की अब तक नियुक्ति नहीं की गयी है. लंबे समय से चल रही नियुक्ति प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के वर्तमान रवैये से नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूरी होने का सवाल ही नहीं है. सरकार के पास सिर्फ डेढ़ माह बचे हुए हैं. उसके बाद चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है. वैसी परिस्थिति में शिक्षकों की नियुक्ति करना कठिन हो जायेगा.