रांची: रांची नगर निगम की ओर से शहर के लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर हर गली-मोहल्ले में नालियों का निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन निगम की ओर से शहर के कई मोहल्ले में नाली के रास्ते से ही वाटर पाइप लाइन बिछाने का काम हो रहा है. इससे शहर की नालियां जाम हो रही हैं और लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
इन मोहल्लों में विकट स्थिति
कोकर तिरिल बस्ती, सुंदर विहार कोकर, गाड़ीखाना, हरमू, अपर बाजार, वर्धमान कंपाउंड, अलबर्ट कंपाउंड, थड़पखना, कृष्णापुरी चुटिया, मकचुंद टोली, धुमसा टोली, पीस रोड, लक्ष्मी नगर, राधा गोविंद स्ट्रीट सहित अन्य मोहल्ले ऐसे हैं, जहां नालियों में ही पाइप लाइन बिछा दी गयी है. पाइपलाइन को नाली में बिछाने से कभी-कभार घरों में भी नाली की पानी की आपूर्ति होने लगती है. पाइपलाइन लिक होने से यह स्थिति उत्पन्न हो जाती है. नाली सफाई के दौरान कई बार पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है, जिससे दूषित पानी घरों में पहुंचने लगता है.
इसमें निगम के साथ आम लोगों में भी जागरूकता की जरूरत है. कुछ मोहल्लों से ऐसी शिकायतें हमें मिली है. हमारा प्रयास होगा कि हम नाली से ऐसे पाइपों को निकाल कर सड़क के किनारे से घरों तक पहुंचायें.
मनोज कुमार, सीइओ रांची नगर निगम