रांची: एयरपोर्ट पर दोपहर 2.30 बजे सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूद थी. एयरपोर्ट पर आगंतुकों से लेकर मीडिया कर्मियों की भीड़ थी. एक सज्जन ने पुलिस वालों से पूछा कौन आ रहे हैं.
इस पर सुरक्षा कर्मी ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती है. आगे पूछने पर कहा कि बहुत बड़ा व्यवसायी है. एयरपोर्ट पर गो एयरवेज विमान उतरने के बाद सनसनी फैल गयी. भारी संख्या में पुलिस बल ने मुख्य दरवाजे को चारों तरफ से घेर लिया. बाहर सात से आठ गाड़ियां खड़ी थी. अंदर से आधा दर्जन लोग एक युवक के चेहरे को काले कपड़े ढक कर बाहर निकले.
पुलिस उसे चारों तरफ से घेरे हुए थी. मालूम करने पर पता चला कि देश कावांटेंड आतंकी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू को लेकर एनआइए की टीम पहुंची है. यह नजारा देख कर गो एयरवेज से आने वाले यात्री भी दंग थे. विमान में उन्हें मालूम नहीं था कि पुलिस इतने बड़े आतंकी को लेकर रांची आ रही हैं. टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर आइपीएल मैच के लिए कैमरा टीम के सदस्य पर भी विमान से उतर बाहर निकले. टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर नजारा देख उन्हें भी आश्चर्य हुआ. टीम के सदस्य ने कहा कि इतने बड़े आतंकी की जानकारी उन्हें भी नहीं थी. एयरपोर्ट से तहसीन को लेकर एनआइए की टीम स्टेंट हैंगर के पास रुकी. पांच मिनट रूकने के बाद काफिला मेन रोड की ओर निकल गया.
डीएसपी ने कहा, गाड़ी के अंदर केंद्र सरकार का मेहमान है
एनआइए के अधिकारी इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी को लेकर पहले कांटाटोली पहुंचे. अधिकारियों को वह लॉज देखना था, जहां तहसीन नाम बदल कर पहले रहता था. इस क्रम में वे कहचरी चौक पहुंचे. जब उनसे कुछ लोगों ने पूछा कि यह तैयारी क्यों है, तो डीएसपी ने कहा गाड़ी के अंदर केंद्र सरकार एक मेहमान बैठा है.