हजारीबाग : उग्रवादी संगठन जेपीसी के सुप्रीमो दशरथ यादव ने पुलिस के समक्ष कई खुलासा किया है. उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि संगठन के पास एके 47 और एके 56 जैसे स्वचालित हथियार हैं. उसने लेवी की राशि से करोड़ों रुपये की चल व अचल संपत्ति खरीदने की भी बात कही है. इधर, एसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि दशरथ के दस्ते के अन्य सदस्यों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. लेवी की राशि से खरीदी गयी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई चल रही है.
एसपी ने कहा कि दशरथ की गिरफ्तारी से संगठन कमजोर हुआ है.
एसपी ने बताया कि झारखंड सरकार ने दशरथ यादव पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा था. दशरथ के साथ उसके सहयोगी रवि कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक बोलेरो (जेएच-02-एएन-1019), संगठन की रसीद व लेवी वसूली से संबंधित डायरी जब्त की गयी है.
एसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि दशरथ यादव उर्फ आजाद अपने दस्ते के सदस्यों के साथ बानादाग रेलवे साइडिंग आनेवाला है. इसी के आधार पर टीम गठित की गयी. एसपी अभियान कुलदीप कुमार टीम का नेतृत्व कर रहे थे. दशरथ एवं उसके साथियों के आनेवाले के सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस व सीआरपीएफ की तैनाती की गयी. उसके बाद वाहनों की चेकिंग शुरू हुई. हजारीबाग- सिमरिया मार्ग की ओर से मुहाने नदी के पास एक बोलेरो को देखा गया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो दोनों वाहन छोड़ भागने लगे. पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. वाहन में बैठे अन्य सदस्य जंगल की ओर भाग गये. दशरथ कुसुंभा कटकमसांडी का, जबकि रवि कुमार झुमरी तिलैया का रहनेवाला है.
पांच जिलों में 25 मामले दर्ज
दशरथ यादव पर हजारीबाग, चतरा, रामगढ़, गिरिडीह एवं कोडरमा के थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. हजारीबाग में 13 मामले दर्ज हैं. इसमें मुफस्सिल थाना कांड संख्या 35-2016, केरेडारी थाना कांड संख्या 62-2017, चरही थाना कांड संख्या 15-207, बड़कागांव थाना कांड संख्या 198-2014, सदर थाना कांड संख्या 155-2017, कटकमदाग थाना कांड संख्या 136-2016, बरकट्टा थाना कांड संख्या 109-2015, इचाक थाना कांड संख्या 280-2014, कटकमसांडी थाना कांड संख्या 254-2014, कटकमदाग थाना कांड संख्या 20-2017, चरही थाना कांड संख्या 46-2015, कटकमदाग थाना कांड संख्या 31-2017 एवं मुफस्सिल थाना कांड संख्या 31-2016 में दर्ज है. दर्ज सभी मामले हत्या, रंगदारी, लेवी वसूली से जुड़ा है.
पुलिसकर्मियों को किया जायेगा पुरस्कृत
छापामारी में चौपारण थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, कटकमदाग थाना प्रभारी समीर तिर्की, सीआरपीएफ 22 बटालियन सी कंपनी के सहायक कमांडेंट हरिश सलहन थे. सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत करने की बात कही गयी है.