गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बक्सरा गांव में मंगलवार को मारपीट की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. दो बच्चों के बीच हुई विवाद इतनी बढ़ गयी कि दबंग पक्ष के लोगों ने लैया परिवार को जमकर धुनाई कर दी.
मारपीट कर गुलशन लैया का सिर फोड़ दिया गया. वहीं बीच बचाव करने आयी महिला रूबी लैया को भी लाठी से पीट कर हाथ तोड़ दिया गया. पीड़ितों ने कुमोद कुमार साह को आरोपी बताया है. घायल गुलशन लैया ने बताया कि देर शाम उनका लड़का प्रदीप कु मार व आरोपी पक्ष का लड़का कुमोद कमार साह के लड़के के बीच झड़प हो गया. इस बीच बचाव करने जब रूबी लैया पहुंची तो आरोपी श्री साह ने पहले लाठी से प्रहार कर उसका हाथ तोड़ दिया. महिला का दायें हाथ में गंभीर चोटें आयी है. पति गुलशन लैया को जब इस बात की सूचना मिली तो वह भी अपने परिवार का बचाव करने आया तो इस पर आरोपी पक्ष के लोगों ने लाठी से प्रहार कर गुलशन को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पीड़ित पक्ष के लोग दूसरे दिन पोड़ैयाहाट थाना पहुंचे तो जरूर पर खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. मारपीट के बाद पीड़ित पक्ष के लोग भयभीत व डरे हुए है. उनका कहना है कि विशेष समुदाय के लोग बराबर मारपीट कर डराते-धमकाते रहते हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है.