Advertisement
चंदवा : सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या आठ हुई
लातेहार में चंदवा और कुड़ू की सीमा पर एनएच-75 पर स्थित सिसकरियां मोड़ के समीप बुधवार रात हुई ट्रक और स्कार्पियो की टक्कर में मरनेवालों की संख्या बढ़ कर आठ हो गयी है. पांच की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि तीन ने गुरुवार को इलाज के क्रम में रिम्स में दम ताेड़ा. […]
लातेहार में चंदवा और कुड़ू की सीमा पर एनएच-75 पर स्थित सिसकरियां मोड़ के समीप बुधवार रात हुई ट्रक और स्कार्पियो की टक्कर में मरनेवालों की संख्या बढ़ कर आठ हो गयी है.
पांच की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि तीन ने गुरुवार को इलाज के क्रम में रिम्स में दम ताेड़ा. गंभीर रूप से घायल चार लोग अब भी रिम्स में इलाजरत हैं. मरनेवालों में चार पुरुष, तीन महिला व एक छह माह की बच्ची शामिल है. स्कार्पियो (जेएच03के-6191) में सवार कुल 12 लोग चंदवा के रूद बेलटांड़ से शादी समारोह में शामिल होकर पलामू के तरहउआ (रामगढ़) लौट रहे थे. इस बीच कोयला लदे ट्रक (जेएच01बीबी-4114) ने सामने से टक्कर मार दी थी.
घटना के बाद ट्रक के चालक व उप चालक भाग गये. सूचना के बाद चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची और सात घायलों को सीएचसी कुडू भिजवाया था, जहां से सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया था. चंदवा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement