सूचना पाकर डीएसपी कैलाश करमाली तथा सोनारी व बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने घटना को अंजाम देनेवाले तीनों अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त की है. वहीं, अपार्टमेंट में तैनात दोनों गार्ड की गतिविधियों पर शक होने पर सोनारी पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
इसके बाद वे दरवाजा बंद करने लगे, तभी तीनों अपराधियों ने धक्का मार कर उन्हें गिरा दिया और फ्लैट में घुस गये. अंदर घुसने के बाद लड़की ने गेट को भीतर से बंद कर दिया. वहीं दोनों युवक सृजन की पिटाई करने लगे और कपड़े से उनका मुंह बांध दिया गया. इसके बाद युवकों ने दोनों ओर से उनके सिर में पिस्तौल सटा कर गोली मारने की धमकी दी और युवती ने अलमारी की चाबी मांगी. चाबी मिलते ही एक युवक और युवती ने अलमारी खोल कर उसमें रखे सोने के गहने तीन बैग में भर लिये. उसके बाद सृजन को फ्लैट के सोफा पर बैठाकर बारी-बारी से तीनों लोग मौके से फरार हो गये.