23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन युवक गिरफ्तार

झुमरीतिलैया : रेलवे कॉलोनी काली मंदिर के पास सोमवार की रात पार्किग के पैसे को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. पहले तो पैसे को लेकर कुछ युवक आमने-सामने हुए, पर बाद में मामला थाने तक जा पहुंचा. लोगों ने तिलैया थाना में भी हंगामा किया. इस मामले में तिलैया थाना में दो अलग-अलग […]

झुमरीतिलैया : रेलवे कॉलोनी काली मंदिर के पास सोमवार की रात पार्किग के पैसे को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. पहले तो पैसे को लेकर कुछ युवक आमने-सामने हुए, पर बाद में मामला थाने तक जा पहुंचा. लोगों ने तिलैया थाना में भी हंगामा किया. इस मामले में तिलैया थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी मामलों में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कांड संख्या 72 के आरोपी रमेश यादव पिता दीनानाथ यादव निवासी पानी टंकी रोड, कांड संख्या 73 के अभियुक्त असनाबाद निवासी मो कामरान अंसारी (पिता मो जहांगीर अंसारी) व मो साकिब (पिता समसुल होदा) को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी ने बताया कि मामला शांत हो गया है.

यहां रात में पहुंचे एएसपी नौशाद आलम व थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी लोगों को शांत करा ही रहे थे कि कुछ युवक वापस पार्किग साइड में चले गये. यहां युवकों ने दुकानों में तोड़फोड़ की व सामान को फेंक दिया. मामला इतना बढ़ा कि रात में एसपी संगीता कुमारी को मौके पर आना पड़ा. बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ.

ऐसे शुरू हुआ विवाद : वार्ड नंबर 12 असनाबाद निवासी कामरान अंसारी (पिता मो जहांगीर अंसारी) ने थाना में दिये आवेदन में कहा कि सोमवार की संध्या वह अपने चार दोस्तों के साथ कोडरमा स्टेशन परिसर स्थित एक दुकान में जूता खरीदने गया था. उसने अपनी मोटरसाइकिल पार्किग स्थल पर खड़ी की, तो वहां मौजूद रजनीश सिंह (पिता वीरेंद्र सिंह, निवासी गैस गोदाम गली), रिंकू अंसारी (पिता हाफिज अंसारी निवासी भादोडीह) व रमेश कुमार (निवासी गैस गोदाम गली)समेत 10-12 अन्य युवकों ने उससे पार्किग चार्ज के रूप में 50 रुपये की मांग की. नहीं देने पर उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की तथा उससे 750 रुपये नकद छीन लिये. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया.

दुकान में तोड़फोड़ का आरोप : एक अन्य आवेदन अड्डी बंगला भदानी रोड निवासी मोनू कुमार वर्णवाल (पिता बाबूलाल वर्णवाल) ने थाना में दिया. इसमें उसने कहा है कि स्टेशन परिसर स्थित पार्किग स्थल के निकट वह अपनी दुकान लगा कर जीवन यापन करता है. सोमवार की रात वह दुकान पर बैठा था. इसी दौरान दो व्यक्ति आपस में झगड़ने लगे. उसने उन्हें दुकान से हटने को कहा, तो उनलोगों ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ की व सामान को बिखेर दिया. कुछ देर बाद 25-30 की संख्या में मोटरसाइकिल सवार युवक वहां पहुंचे. उसके साथ मारपीट की और गल्ला से 900 रुपये निकाल लिये. उन्होंने सैफ खान निवासी असनाबाद व अन्य पर आरोप लगाया है. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिसकर्मी घायल, मामला दर्ज : तिलैया थाना के पुलिसकर्मी अशोक कुमार राम को रात्रि 9.30 बजे स्टेशन रोड पर पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार कामरान अंसारी का दोस्त राहुल कुमार (पिता नरेश सिंह, निवासी देवी मंडप रोड) ने धक्का मार दिया. इससे वे घायल हो गये. उनका इलाज पार्वती क्लिनिक में चल रहा है. इस संबंध में कांड संख्या 74/14 दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें