मुख्यमंत्री व झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम की तुलना नक्सलियों से की है. कहा है कि झाविमो और उग्रवादी संगठन में एक समानता है कि दोनों वोट का बहिष्कार करते हैं. उग्रवादी संगठन हर बार वोट का बहिष्कार करता है. जनता देख चुकी है कि झाविमो ने भी राज्यसभा चुनाव का बहिष्कार किया था. बाबूलाल मरांडी किस मर्यादा के तहत चुनाव लड़ रहे हैं, यह समझ से बाहर है.
जनप्रतिनिधि होकर वह चुनाव का वोट का बहिष्कार करते हैं, इन्हें लोग वोट क्यों देते हैं? हेमंत सोरेन ने यह बयान सोमवार को दुमका में खिजुरिया स्थित अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत में क्रम में दिया है.
नरेंद्र मोदी की रैली का असर नहीं पड़ेगा : बासुकिनाथ में मंगलवार को नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा और उसका इस क्षेत्र पर पड़नेवाले असर के बारे में हेमंत ने कहा : नरेंद्र मोदी की रैली का झामुमो पर कोई असर नहीं पड़ेगा.