रांची : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 40 बेरोजगार अादिवासी युवकों से पश्चिमी सिंहभूम के कोइलकेरा निवासी श्रीकांत राम व हटिया के गुरुद्वारा रोड निवासी विजय सोनी सहित अन्य अज्ञात लोगों ने लगभग 46 लाख रुपये ठग लिये़ इस संबंध में भुक्तभोगी जतरू उरांव सहित सभी बेरोजगार युवकाें ने जगन्नाथपुर थाना में दो नामजद सहित अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है़.
प्राथमिकी में बेरोजगार युवकों ने कहा है कि उनसे लिये गये रकम में 13 लाख 30 हजार की प्राप्ति रसीद है, बाकी रकम की प्राप्ति पर हस्ताक्षर है. इधर, इस संबंध में जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह एक बड़ा गिराेह है, इसमें कौन-कौन शामिल हैं, यह अनुसंधान के बाद ही पता चलेगा. कहा जा रहा है कि इसमें रेलवे के अधिकारियों की भी मिलीभगत होने की संभावना है़ प्राथमिकी के अनुसार रांची, गुमला, बसिया सहित कई अन्य जगहों के बेेरोजगार युवकाें ने विजय प्रसाद सोनी के हटिया के गुरुद्वारा स्थित आवास पर रकम दिया है़ रुपये लेने के बाद काफी दिनों तक नौकरी दिलाने के नाम पर आश्वासन दिया जाता रहा.
नौकरी नहीं लगने पर युवकों ने रुपये वापस करने की बात कही, तो वह टाल-मटोल करने लगा़ बाद में युवकों को महसूस हुआ कि विजय प्रसाद सोनी ने उनके रुपये हड़प लिये है़ं, तो उस पर कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया़ युवकों ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई कर रकम वापस दिलाने की मांग की है.