रांची: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोशन लाल भाटिया ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. श्री भाटिया ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष अनुभवहीन हैं. इनको संगठन का ज्ञान नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष का दिमाग आसमान में है. जमीन पर संगठन कहीं नहीं दिखता है.
प्रदेश अध्यक्ष अखबारी नेता बन कर रह गये हैं. इनको संगठन चलाना नहीं आता है. श्री भाटिया ने कहा कि सुखदेव भगत ब्यूरोक्रेटिक स्टाइल में संगठन चला रहे हैं. चुनाव में किसको कहां जिम्मा देना है, पता नहीं है. रांची के आदमी को साहेबगंज में काम दे रहे हैं. श्री भाटिया ने कहा कि चार लोकसभा में चुनाव हुए हैं. मतदान प्रतिशत बढ़ा है. उसका मतलब साफ है कि सरकार के खिलाफ वोट पड़े हैं. इन चार जगहो में पार्टी कहीं नहीं है.
अध्यक्ष बदलने की मांग
श्री भाटिया ने कहा कि प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद से उनकी बात हुई है. उन्होंने प्रदेश प्रभारी से अध्यक्ष को ड्रॉप करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि ऐसे अध्यक्ष के रहते हम चुनाव नहीं जीत सकते. संगठन में भगदड़ मची है, लोग पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं.