मेदिनीनगर : पलामू के निर्वतमान सांसद सह अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी कामेश्वर बैठा ने कहा कि वह अपने कार्यो के बदौलत जनता के बीच जा रहे हैं,क्योंकि अपने सांसद के कार्यकाल में उन्होंने मौनी बाबा के मिथक को तोड़ा है. संसद में 250 सवाल उठाये हैं, उनके कार्यो को यदि तुलनात्मक दृष्टिकोण से देखा जाये, तो पिछले 25 वर्षो पर भारी है. उन्होंने नेक इरादे के साथ इलाके के तरक्की के लिए काम किया है.
श्री बैठा ने आज गढ़वा और पलामू के कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से जोड़ा फूल छाप पर मतदान करने की अपील की. श्री बैठा ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनता की बेहतरी के लिए संघर्ष किया है. कभी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटे, ईमानदार से अपने कार्यो का निर्वहन किया है. पलामू संसदीय क्षेत्र में जो प्रत्याशी उपलब्ध है, उन्होंने क्या किया है, वह सबके सामने है. जनता का स्नेह उन्हें मिल रहा है, इसलिए उन्हें पूरा उम्मीद है कि फिर से उनकी जीत होगी.