रांची : महिलाओं की सुरक्षा के लिए बना शक्ति एप रांची और जमशेदपुर में चल रहा है़ अभी कुछ दिन पहले धनबाद में भी उसे शुरू किया गया है़ अब यह एप राजधानी सहित राज्य के दो जिलों में चल रहा है़ राजधानी में शक्ति एप लगभग फ्लाप हो गया है़ इस एप के बने लगभग एक साल हो गया़ एप का कोई लाभ अभी तक देखने को नहीं मिला है़.
छात्राओं व महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए एप के साथ शक्ति कमांडो की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है़ लेकिन वह भी कारगार नहीं है. एक बार हरमू के एक युवक द्वारा फर्जी फेसबुक आइडी बना कर खूंटी निवासी युवती का अश्लील वीडियो और फोटो डालने की शिकायत शक्ति एप पर आयी थी. इस संबंध में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उस केस का अनुसंधान अरगोड़ा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कर रहे हैं. एक साल हो जाने के बाद भी अन्य कोई केस शक्ति एप के माध्यम से रांची पुलिस के पास नहीं आया है़
44 शक्ति कमांडो शहर में हैं, पर नहीं रहती तैनात
राजधानी में 44 शक्ति कमांडो की नियुक्त की गयी है, उन्हें 22 स्कूटी दी गयी है, लेकिन वे तैनात नहीं रहती हैं. शक्ति कमांडो को 11 कॉलेज जैसे संत जेवियर्स कॉलेज, रांची कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, वीमेंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, निर्मला कॉलेज, जगन्नाथपुर कॉलेज, संत पॉल कॉलेज, बहूबाजार, गोस्सनर कॉलेज, योगदा सत्संग कॉलेज धुर्वा, राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पास तैनात किया गया है. हर कॉलेज के पास दो स्कूटी पर चार शक्ति कमांडो को तैनाती की गयी है. सभी शक्ति कमांडो एंड्राॅयड मोबाइल फोन व रिवाल्वर से लैस किया गया है.
कैसे काम करता है एप
शक्ति एप को एंड्राॅयड मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर डॉउनलोड किया जाता है़ इस एप्लीकेशन के मदद से महिलाएं, छात्राएं या युवतियां किसी अापात स्थिति मेें सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ सकती हैं. वह अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से भी जुड़ सकती हैं और मुसीबत होने की सूचना भेज सकती हैं. इसके लिए दोस्तों व परिजनों का मोबाइल नंबर उसमें डालना होता है. मोबाइल फोन पर लाल व पीला बटन दबाने पर एप वेरीफिकेशन सेंटर और परिजन व दोस्तों के नंबर पर कॉल जाता है. कॉल करते ही पुलिस कंट्रोल रूम के स्क्रीन पर कॉल करनेवाले का मोबाइल नंबर तथा लोकेशन आता है. उसके आधार पर शक्ति कमांडो, पीसीआर, टाइगर मोबाइल को सूचना दी जाती है और संबंधित महिला, छात्रा व युवती को सहायता प्रदान की जाती है.
शक्ति एप का संचालन सिटी कंट्रोल रूम से होता है़ उसकी पूरी देखरेख का जिम्मा सीसीआर डीएसपी के जिम्मे होता है़ अब तक छेड़खानी या छात्राओं से संबंधित कोई केस नहीं आया है़ कभी-कभी एक्सीडेंट आदि की सूचना आती है़ कई बार एप काम कर रहा है कि नहीं, उसे जांचने के लिए एप का प्रयोग किया जाता है. सभी युवती व छात्राओं द्वारा इस एप को मुसीबत के समय सहायता के लिए उपयोग करना चाहिए.
टीके झा, सीसीआर डीएसपी