रांची. सर्कुलर रोड निवासी सुनीता सिंह नामक महिला ने ज्योतिषी पवन कुमार गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कराया था. घर में बुरी नीयत से घुसने अौर इज्जत लूटने का आरोप लगाते हुए सीजेएम की अदालत में कंप्लेन केस (नंबर 1413/16) दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज कराये कई महीने बीत गये हैं. अब आरोपी महिला के घर में घुस कर उसे केस उठा लेने या परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है. महिला ने इस संबंध में राज्यपाल को पत्र लिख कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है.
महिला ने जानकारी दी कि पूर्व में आरोपी की शिकायत लालपुर थाना में की गयी थी, पर थाना ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद सीनियर एसपी अौर डीआइजी कार्यालय में भी सूचना दी. लगभग चार महीने पहले महिला के पति की भी मृत्यु हो गयी. सुनीता सिंह ने कहा कि वह अपनी बेटियों के साथ डर-डर कर जीने को विवश है.