कोडरमा : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को प्रखंड मैदान में 11.30 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. हेलीपैड करमा मैदान से लेकर सभा स्थल तक चप्पे-चप्पे पर मंगलवार को पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. एनएसजी गुजरात पुलिस के अलावा डीएसएफ, सशस्त्र सुरक्षा पुलिस पूरी नजर रखे हुए है.
मंगलवार को गुजरात से पहुंचे डीआइजी के अलावा कोडरमा डीसी के रवि कुमार, एसपी संगीता कुमारी, एएसपी नौशाद आलम, डीएसपी हरिलाल यादव सहित कई अधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. बम निरोधक दस्ता व हजारीबाग पीटीसीसी के पहुंचे डॉग स्क्वॉयड टीम ने भी जांच की. एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि शहर के हर इलाके में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इधर सतगावां में सूचना मिली कि सड़क पर विस्फोटक पदार्थ पड़ा है. ऐसे में पुलिस तुरंत सतर्क हुई. बम निरोधक दस्ता ने मौके पर जा कर जायजा लिया. लेकिन यह सूचना गलत निकली.
मंच तैयार : सभा स्थल पर मंच तैयार कर लिया गया है. सभा को नरेंद्र मोदी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा व कई अन्य नेता संबोधित करेंगे. जिलाध्यक्ष प्रकाश राम ने बताया कि सभा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.