बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन आठ उम्मीदवारों ने नामांकन किया
हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा सीट से 22 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन आठ उम्मीदवारों ने नामांकन किया. आजसू पार्टी के उम्मीदवार लोकनाथ महतो, तृणमूल कांग्रेस के अजीत कुमार सिंह, झारखंड विकास दल के डॉ हीरालाल साहा, जयप्रकाश जनता दल से बद्री गोप, बहुजन मुक्ति पार्टी से अब्दुल रहीम, निर्दलीय बलदेव गंझू, डॉ धीरेंद्र कुमार राज, महेंद्र किशोर मेहता शामिल हैं. आजसू पार्टी उम्मीदवार लोकनाथ महतो नामांकन के पूर्व कजर्न ग्राउंड में चुनावी सभा की. वहां से पूर्व मंत्री देवदयाल कुशवाहा एवं समर्थकों के साथ समाहरणालय आ कर नामांकन किया.
नाम : लोकनाथ महतो
पिता का नाम : स्व संजत महतो
उम्र : 69
शिक्षा : हायर सेंकेंडरी बोर्ड
पता : अशोक टोला, पोस्ट बड़कागांव, जिला हजारीबाग.
मुकदमा : बड़कागांव थाना 30/09 में जीआर नंबर 613, टीआर नंबर 126/14 के तहत मामला चल रहा है.संपत्ति का ब्योरा : नकद एक लाख, पत्नी के पास 50 हजार, बीओआइ बड़कागांव में 1770 रुपये, झारखंड ग्रामीण बैंक बड़कागांव में 1497 रुपये, एसबीआइ डोरंडा में एक लाख 95 हजार, एसबीआइ बड़कागांव में 13864 रुपये, एसबीआइ हजारीबाग में 9910 रुपये, पत्नी के खाते में 23506 रुपये, वाहन महिंद्रा बोलेरो मूल्य 6,25,000 रुपये, गहना नौ हजार, पत्नी के पास दो लाख 10 हजार का, कृषि भूमि एक करोड़ 50 लाख रुपये की, गैर कृषि भूमि 30 लाख 32 हजार रुपये का, पत्नी के पास गैर कृषि भूमि 36 लाख रुपये की, आवासीय भवन बड़कागांव में मूल्य 25 लाख रुपये, ¬ण 6,62,000 रुपये का.