9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची वीमेंस कॉलेज में प्रभात खबर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, बाद में हर काम, पहले मतदान

रांची: कॉलेज की पढ़ाई एवं कैरियर की चिंता के बीच छात्रओं में लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा चल रही है. प्रभात खबर की ओर से चुनाव चौपाल, ऑन द स्पॉट जैसे कार्यक्रम कर मतदाताओं के बीच पहुंचने एवं उनके विचार जानने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रभात खबर ने सोमवार […]

रांची: कॉलेज की पढ़ाई एवं कैरियर की चिंता के बीच छात्रओं में लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा चल रही है. प्रभात खबर की ओर से चुनाव चौपाल, ऑन द स्पॉट जैसे कार्यक्रम कर मतदाताओं के बीच पहुंचने एवं उनके विचार जानने का प्रयास किया जा रहा है.

इसी कड़ी में प्रभात खबर ने सोमवार को रांची वीमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें करीब 250 छात्रएं एकत्र हुईं. प्रियंका सिन्हा ने पूछा: हमारा घर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पड़ता है. वहां वोट देने के लिए जाते समय लोग डरते हैं. ऐसी स्थिति में हम क्या करें? एक छात्र ने पूछा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. मैं वोट करना चाहती हूं. नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म भी भरा है.

क्या मैं वोट दे सकती हूं? इस सवाल ने उपस्थित निर्वाचन पदाधिकारियों को सोचने पर विवश कर दिया. प्रभात खबर के इस कार्यक्रम में अपर चुनाव आयुक्त हिमानी पांडेय, वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा एवं प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक अनुज सिन्हा शामिल हुए. विशेषज्ञों के पैनल ने छात्रओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव, मतदान और इसकी प्रासंगिकता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने छात्रओं के हर प्रश्न का जवाब दिया और उनकी जिज्ञासा शांत की. आयोजन में डॉ नीना सहाय, रत्ना सिंह एवं प्रज्ञा गुप्ता का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम का संचालन मनजीत सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ नम्रता सिन्हा ने किया.

कैंपस में लगेगा कैंप
अपर चुनाव आयुक्त हिमानी पांडेय ने कहा कि हर छात्र यह संकल्प लें कि मैं वोट करूंगी. जब तक यह जज्बा नहीं आयेगा कि मैं हर हाल में वोट दूंगी, तब तक वोट का अनुपात नहीं बढ़ेगा. आप इंटरनेट से वोटर लिस्ट में नाम एवं स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं. हमें मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने, स्थानांतरण होने पर परिवर्तित कराने पर ध्यान देना चाहिए. यहां भी सैकड़ों छात्रओं का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. हम चाहेंगे कि वो फॉर्म 6 भर कर अपना नाम अवश्य शामिल करायें, जिससे विधानसभा चुनाव में वोट कर सकें.

कॉलेज कैंपस में चुनाव आयोग कैंप लगायेगा, जहां मतदाता पहचान पत्र के लिए फार्म भरने की सुविधा होगी. वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा ने कहा कि आपका एक वोट देश की तसवीर बदल सकता है. अपने वोट के अधिकार को जाने और मतदान करें. छात्रओं को अपने मतदान के अधिकार के बारे में जानना होगा. साथ ही उनको अपने सहयोगियों व आसपास के लोगों को जागरूक करना होगा. प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक अनुज सिन्हा ने कहा कि देश का विकास आपके हाथों में है. आप जैसा चाहेंगी वैसा देश बनेगा. सशक्त और समृद्ध देश का निर्माण करना है, तो युवाओं को आगे आना होगा. आपकी समस्या को जानने के लिए कोई जनप्रतिनिधि कैंपस में नहीं आता, जानते है क्यों, क्योंकि आप अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करतीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें