ठगी के शिकार एक हवलदार रिटायर्ड हैं, जबकि दूसरा पुलिस लाइन में पदस्थापित हैं. रिटायर्ड हवलदार यदुनंदन सिंह को गुरुवार को कॉल आया. कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बता खाता को आधार से जोड़ने की बात कही. पहले आधार नंबर पूछा गया फिर खाता नंबर. मोबाइल में आये ओटीपी नंबर पूछकर खाते से 50 हजार की निकासी कर ली गयी.
इसी तरह बुधवार को पुलिस लाइन के हवलदार इम्तियाज खान से भी कुछ ऐसी ही बात कह डिटेल ले लिया गया. इसके बाद उनके खाते से 20 हजार की निकासी कर ली गयी. मोबाइल पर निकासी का मैसेज आया तो हवलदार ने संबंधित फोन नंबर पर कॉल किया. जवाब में कहा गया कि गलती से रकम कट गयी है. रकम वापस हो जायेगी. हवलदार निश्चिंत हो गये. गुरुवार को भी उनके खाते से और 73 हजार की निकासी कर ली गयी. झारुडीह निवासी प्रशांत परमार के खाते से चार जून को 4500 रुपये की निकासी की गयी. प्रशांत गुरुवार को थाने में शिकायत करने पहुंचे थे.