34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राउन शुगर की तस्करी मामला : आरोपितों में वार्ड 48 की पार्षद का बेटा भी शामिल

ब्राउन शुगर की तस्करी मामला : आरोपितों में वार्ड 48 की पार्षद का बेटा भी शामिल

हिरासत में लिये गये थे छह, एक निकला नाबालिग तो एक निकला बेदाग –पीने वालों से लेकर पेडलरों तक का लगा रहता था तांता –पुलिस हिरासत में गिरफ्तार एक अभियुक्त की तबियत बिगड़ी, कंपकंपी आने के बाद मायागंज अस्पताल में कराया गया भर्ती मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के क्लबगंज मोहल्ले में रहने वाले निरोज साव के घर से उनका बेटा ब्राउन शुगर की तस्करी करते बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार अभियुक्तों में इलाके के व्यवसायी निरोज साह उर्फ निरोज साव का बेटा समीर कुमार शामिल है. उसके साथ ही भागलपुर नगर निगम के वार्ड 48 की पार्षद कल्पना देवी का दागी पुत्र राजवीर राणा उर्फ मुकेश भी शामिल है. इसके अलावा मोहद्दीनगर निवासी राजा कुमार और सोनू राज भी शामिल हैं. गुरुवार को गिरफ्तार चारों अभियुक्तों में से तीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि एक अभियुक्त की तबीयत पुलिस कस्टडी में बिगड़ने के बाद उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में कुल छह लड़कों को हिरासत में लिया गया था. उनमें से एक नाबालिग था जबकि एक अन्य युवक को बेदाग बता छोड़ दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार निरोज साव का बेटा समीर कुमार अपने घर से ही ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा था. अपने पिता की प्रभाव की वजह से उसके विरुद्ध कोई भी शिकायत नहीं करता था. पर मामला वरीय पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई करायी गयी. भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया. घटनास्थल से पुलिस ने कुल 79 पुड़िया (25.95 ग्राम) ब्राउन शुगर सहित 5 मोबाइल फोन और 2720 रुपये नकद की बरामदगी की गयी है. राजा कुमार के पास से 10 पुड़िया (3.82 ग्राम), राजवीर राणा उर्फ मुकेश 10 पुड़िया (3.19 ग्राम), सोनू राज के पास से 9 पुड़िया (3.83 ग्राम) और समीर कुमार के पास से 48 पुड़िया (15.11 ग्राम) ब्राउन शुगर की बरामदगी की गयी है. इधर कहलगांव थाना क्षेत्र में भी ब्राउन शुगर के पेडलर को ढाई ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है. समीर कुमार के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों में कुछ नशेड़ी सहित पेडलर भी शामिल थे. पार्षद पुत्र का है आपराधिक इतिहास मिली जानकारी के अनुसार ब्राउन शुगर मामले में गिरफ्तार अभियुक्त पार्षद पुत्र राजवीर राणा उर्फ मुकेश का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश को इससे पूर्व ब्राउन शुगर मामले में ही नवगछिया में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं उसके विरुद्ध विगत वर्ष इशाकचक थाना में भी एससी/एसटी धारा के तहत केस दर्ज किया गया था. उक्त मामले में भी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की थी. कोट : ब्राउन शुगर सहित मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार के विरुद्ध भागलपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है. बुधवार रात की गयी कार्रवाई में चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. – आनंद कुमार, सीनियर एसपी, भागलपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें