30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिन पहले हुई 40 हजार की छिनतई में शामिल अपराधी गिरफ्तार

15 दिन पहले तिलौथू में दिनदहाड़े हुई 40 हजार रुपये की छिनतई के मामले में पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है.

तिलौथू.

15 दिन पहले तिलौथू में दिनदहाड़े हुई 40 हजार रुपये की छिनतई के मामले में पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि 15 दिन पूर्व तिलौथू स्थित बंधन बैंक से रोहतास थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा 40 हजार रुपये निकाल कर ले जाया जा रहा था. इस दौरान तिलौथू में ही एक पल्सर बाइक पर सवार दो लोगों द्वारा झपट्टा मारकर उक्त व्यक्ति से पैसा छीन लिया गया था. घटना को अंजाम देने के बाद ये दोनों अपराधी पल्सर मोटरसाइकिल से फरार हो गये थे. उक्त मामले में पीड़ित के द्वारा तिलौथू थाने में मामला दर्ज कराया गया था. अपराधियों की टोह में लगी पुलिस को तब सफलता हाथ लगी, जब तिलौथू में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालते हुए पुलिस ने इन अपराधियों की पहचान कर ली और शुक्रवार को पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड अपराधी करवंदिया थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी नागेंद्र सिंह के पुत्र बादल कुमार को सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा टोला से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, हेलमेट और एक की लाल टीशर्ट जब्त कर ली. घटना में शामिल एक और अपराधी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि बहुत जल्द दूसरे अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें