28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथों पर बनाया जायेगा ग्रीन कॉरिडोर

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सुविधा को लेकर मतदान केंद्रों पर ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया जायेगा.

गुठनी. लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सुविधा को लेकर मतदान केंद्रों पर ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया जायेगा. इस बार लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की तीन कतार लगेगी. पहले महिला पुरुष की कतारें रहती थीं. लेकिन इस बार तीसरी कतार ग्रीन कॉरिडोर होगी. दिव्यांग आश्रितों, वृद्धों व गर्भवती, धातृ महिलाओं के लिए विशेष कतार लगायी जायेगी. इस कतार में अन्य मतदाताओं को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. महिलाओं व पुरुष मतदाताओं के लिए अलग अलग वेटिंग हॉल भी बनाए जाएंगे. ताकि लंबी कतार होने की स्थिति में इस्तेमाल किया जा सके. बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पेयजल की समुचित व्यवस्था रहेगी. मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए इस बार हर केंद्र पर हेल्प डेस्क भी बनाया जायेगा. ताकि क्रमांक व मतदान से संबंधित जानकारी में परेशानी न हो. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में कुल 103 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 64 मतदान केंद्र संवेदनशील है, अन्य सभी मतदान केंद्र सामान्य है. उन्होंने ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों को 74 भवन में शिफ्ट किया गया है. पिंक बूथ कहलाएगा महिलाओं का तो आदर्श बूथों पर होगी अधिक सुविधा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन कई स्तरों पर तैयारी कर रहा है. दरौली विधानसभा में सामान्य बूथों के अलावे चार अन्य तरह के मतदान केंद्र भी बनाने की रणनीति बनाई जा रही है. इसके अलावा इस बार वूमेन मैनेज्ड बूथ, यूथ मैनेज्ड बूथ, पीडब्ल्यूडी मैनेज्ड बूथ बनाने की रणनीति पर काम शुरू किया गया है. जिला प्रशासन ने प्रखंडों से ऐसे बूथ बनाने का प्रस्ताव मांगा है. इन बूथों पर पेयजल, शौचालय, साफ सफाई व अन्य सुविधाओं के साथ विशेष रूप से सजावट कर आकर्षक बनाया जाएगा. पिंक बूथ को ही इस बार वूमेन मैनेज्ड बूथ कहा जाएगा. जहां इस बूथ पर हेल्प डेस्क होगा,जो महिलाओं से जुड़े तमाम कार्यों में सहायता करेगा. इस बूथ पर तैनात सभी अधिकारी कर्मी और कार्यकर्ता सिर्फ महिलाएं होती हैं. यहां की सुरक्षा व्यवस्था की कमान भी महिलाओं के हाथों में होती है. इन बूथों को बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया कपड़ा, टेबल, क्लॉथ, गुब्बारे से लेकर सब कुछ गुलाबी रंग का होता है. पिंक बूथ का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है. ऐसी व्यवस्था बनाई जाती है कि महिलाओं को अपनी परेशानी कहने में कोई झिझक ना हो. पुरुष और महिलाओं के लिए वेटिंग रूम मतदाताओं के लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था होगी. पुरुष और महिला वेटिंग रूम अलग अलग होगा. वहां उनके आवश्यक जरूरतों की पूर्ति की जाएगी. आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं को पीने का पानी और शौचालय की सुविधा के अलावा बैठने के लिए कुर्सी दी जाएगी. महिला तथा दिव्यांग मतदाताओं को भी सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. पहले मतदान फिर जलपान का मतदाताओं को दिया गया संदेश लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मी द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण के दौरान मतदाताओं से पहले मतदान फिर जलपान का संदेश दिया गया. मौके पर राजेश कुमार, मनोज प्रसाद, वीरेंद्र चौधरी, रेणु तिवारी, वंदना देवी, पुष्पा देवी, मंजू देवी, अनिल राम, धीरेंद्र मिश्रा समेत अन्य बीएलओ ने घर घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण करते हुए 25 मई को मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें