सहदेई बुजुर्ग : प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सुलतानपुर में आयोजित तरंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालयों के बच्चों ने प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखाया. बच्चों ने सौ मीटर, चार सौ मीटर, सौ गुना चार मीटर रिले दौड़, कविता, क्विज, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया. लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में आयोजित सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मध्य विद्यालय सुलतानपुर के रोशन कुमार और पूर्णिमा कुमारी, चार सौ मीटर दौड़ में रोशन कुमार और सरिता कुमारी, ऊंची कूद में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरौवतपुर के दीपक कुमार और चांदनी कुमारी, लंबी कूद में मध्य विद्यालय सुल्तानपुर के प्रवीण कुमार और पलक कुमारी, क्विज में मध्य विद्यालय सुलतानपुर के कुंदन कुमार और कोमल कुमारी, वर्ड कम्प्रिहेंशन में मध्य विद्यालय सुलतानपुर के जायदान खान और निशा कुमारी,
पेंटिंग में मध्य विद्यालय सुलतानपुर के राहुल कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरौवतपुर की अनामिका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सौ गुना चार मीटर रिले दौड़ में प्रथम स्थान बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरौवतपुर तहसील कचहरी और बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरौवतपुर के बच्चों ने प्राप्त किया. कबड्डी में प्रथम स्थान बालिक और बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय सुलतानपुर के बच्चों ने प्राप्त किया. प्रतियोगिताओं का संचालन शारीरिक शिक्षक रामप्रवृत राय, दिनेश प्रसाद सिंह, सिताब लाल राय, शिक्षक रमेश कुमार पंडित, कृष्ण कुमार साह, बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, सुदीप कुमार सिंह, राज किशोर, परवेज, मानिक चंद्र ने किया.