Advertisement
वाहन लूटनेवाले पांच अपराधी धराये
हाजीपुर : वैशाली पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाये गये विशेष अभियान के तहत अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को धर दबोचा. पुलिस को गिरोह के सगरना को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. इनके पास से हथियार और गोली के अलावा लूट की […]
हाजीपुर : वैशाली पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाये गये विशेष अभियान के तहत अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को धर दबोचा. पुलिस को गिरोह के सगरना को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. इनके पास से हथियार और गोली के अलावा लूट की एक स्कॉर्पियो कार व अन्य सामान भी बरामद किया है.
पकड़े गए अपराधियों में मधेपुरा और समस्तीपुर जिले के एक-एक जबकि वैशाली जिले के तीन लूटेरे शामिल हैं. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर के कोनहारा घाट के समीप कुछ अपराधी जुटे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. एसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम में अवर निरीक्षक रामेश्वर उपाध्याय, पीसी मिश्रा, केके सिंह एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया. टीम चिंहिृत स्थान पर पहुंची और एक स्काॅर्पियो की धेराबंदी कर उस पर सवार पांच अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से दो देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, पांच मास्टर चाभी, नेपाली रुपये, दो किलोग्राम गांजा बरामद कर जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस ने स्काॅर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया.
गिरोह का सरगना वैशाली का निकला : नगर पुलिस द्वारा पकड़े गये अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह का सरगना वैशाली जिले का निकला. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि गिरोह का संचालन मिथुन कुमार करता था. वह नगर थाना क्षेत्र के नारायणी नगर का रहने वाला है. अब तक 26 वाहनों को गायब कर चुका है और उसे औने-पौने भाव में दूसरे जिलों में बेच दिया. इसके अलावा गिरोह में मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के सुखानंद गांव का सीता राम सिंह उर्फ रोशन, समस्तीपुर जिले के मोहउद्दीनगर थाने के बोचहा गांव का बैजू राय, वैशाली जिला के सदर थान क्षेत्र चकमुल्तानी गांव का चंद्रदेव राय तथा दिघी पूर्वी मोहल्ले के शिव कुमार उर्फ भोला सिंह शामिल है.
गिरोह का है लंबा अापराधिक इतिहास
पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह वैशाली केअलावा आसपास के जिले मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों में अपना जाल फैला रखा था. गिरोह के तार नेपाल से भी जुड़े हैं. वाहन लूटने के बाद गिरोह के सदस्य पहले किसी गैराज में वाहन को छुपा देते थे. इसके बाद ग्राहकों की तलाश शुरू कर देते थे. कुछ वाहनों को नेपाल में भी बेचा गया है. हालांकि गिरोह के अपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने पर पुलिस को हाल के दिनों में ही की गयी अपराधिक घटनाओं का ही ब्योरा मिला है.
बोलेरो और बाइक की चोरी के चार मामले नगर थाने में दर्ज है. पुलिस गिरोह के अपराधिक इतिहास को खंगालने के लिए अन्य जिलों की पुलिस से संपर्क बनाए हुए है.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
हाल के दिनों में जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की शिकायत मिल रही थी. एक विशेष टीम का गठन कर गिरोह की मॉनीटरिंग की जा रही थी. इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र में गिरोह के पहुंचने की जानकारी मिली. नगर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गिरोह के पांच सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरोह के पकड़े जाने से वाहन चोरी की घटना पर अंकुश लग सकता है. गिरोह के उद्भेदन से पुलिस ने राहत की सांस ली है.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement