महुआ सदर : महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग के फुलार चौक पर मनमाना भाड़ा लिये जाने विरोध में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम का समर्थन कर रहे युवा नेता आलोक कुमार को वाहन पड़ाव के संचालक मनोज राय एवं उनके गुर्गें द्वारा पकड़ कर पिटाई की गयी थी. इसके बाद युवक का अपहरण कर लिये जाने से आक्रोशित प्रदर्शनकारियों द्वारा वाहन पड़ाव संचालक के पिता सकल राय को घर से घसीटते हुए लाकर युवा नेता आलोक के घर स्थित पेड़ से बांध कर पिटाई किये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है.
घटना से आक्रोशित वाहन पड़ाव संचालक के समर्थकों ने बुधवार की अहले सुबह से ही महुआ बाजार की दुकानों को जबरन बंद करा दिया. इतना ही नहीं, उसके समर्थकों ने महुआ बाजार में जम कर उत्पात मचाते हुए कई एक दुकानदारों का सामान फेंक दिया तथा विरोध करने पर उनकी पिटाई तक कर डाली. उग्र समर्थक हाथों में लाठी-डंडे लेकर पुल रोड से लेकर गांधी चौक को जाम कर धरना पर बैठ गये.
बाद में महुआ थाने द्वारा हिरासत में लिये गये वाहन पड़ाव संचालक के पिता सकल राय को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजे जाने पर उग्र लोगों ने जाम समाप्त किया. इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनंत कुमार राय ने बताया लापता युवक का पता चल गया है, उसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं सकल राय का इलाज भी पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. दोनों पक्षों की ओर से अभी तक कोई आवेदन थाने को प्राप्त नहीं हुआ है.