सराय : राष्ट्रीय राजमार्ग 77 के चौड़ीकरण हेतु अर्जित भूमि का मुआवजा सरकारी घोषणा के अनुरूप देने की मांग को लेकर भूस्वामियों ने प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय राजमार्ग 77 पर सराय बाजार में दर्जनों भूस्वामियों ने प्रदर्शन और सभा की. भूस्वामियों ने कहा कि बिहार सरकार के भू अर्जन निदेशक वीरेंद्र कुमार मिश्र ने अपने पत्रांक 748 दिनांक सात जून, 16 के माध्यम से जिला भू अर्जन पदाधिकारी को आदेश दिया है
कि यदि अर्जित भूमि का मुआवजे का भुगतान दिसंबर 13 तक नहीं हुआ है, तो अधिनियम 2013 की धारा 24 के प्रावधानों के अनुरूप मुआवजा का पुनर्निर्धारण कर भुगतान करें, लेकिन जिला भू अर्जन पदाधिकारी ऐसा करने में टाल-मटोल कर रहे हैं. भूस्वामियों ने कहा कि यदि उन्हें अपनी जमीन का व्यावसायिक दर से चार गुना मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया, तो वे सात अगस्त को सराय में एनएच को जाम कर देंगे. प्रदर्शन सभा में अशोक सिंह, हरिशंकर सिंह, शंकर चौधरी, नरसिंह चौधरी, विनोद चौधरी, अनिल राय, नवीन कुमार राय, रंजीत सिंह, संजीत राय आदि शामिल थे.