मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
Advertisement
एक्साइज ड्यूटी के विरुद्ध स्वर्णकारों ने रोकी रेल
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन हाजीपुर : केंद्र सरकार द्वारा सर्राफा व्यवसाय पर एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने की घोषणा के विरुद्ध व्यवसायियों ने सोमवार को रेल रोको आंदोलन चलाया. अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के आह्वान पर चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के 27 वें दिन स्वर्णकारों ने रेल रोको आंदोलन चलाया और सरकार को […]
हाजीपुर : केंद्र सरकार द्वारा सर्राफा व्यवसाय पर एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने की घोषणा के विरुद्ध व्यवसायियों ने सोमवार को रेल रोको आंदोलन चलाया. अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के आह्वान पर चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के 27 वें दिन स्वर्णकारों ने रेल रोको आंदोलन चलाया और सरकार को आगाह किया कि यदि मांगें नहीं मानी गयीं, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
जिले के सैकड़ों सर्राफा व्यवसायियों ने इकट्ठा होकर यहां रेल रोको कार्यक्रम चलाया और उसके बाद पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष मानव शृंखला बना कर विरोध जताया और राष्ट्रपति को संबोधित एक मांग पत्र महाप्रबंधक को सौंपा. संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा सोनी ने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में संघ ने दुकानों की चाबी जिला पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को सौंपने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. रेल रोको आंदोलन का नेतृत्व राजू साह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement