हाजीपुर : केंद्र सरकार द्वारा सोने-चांदी के आभूषणों पर एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने के विरोध में स्वर्ण व्यवसायियों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. सोने-चांदी की दुकानें बंद रहने के कारण कारोबार प्रभावित हुआ. स्वर्ण व्यवसायियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
केंद्रीय बजट स्वर्ण आभूषणों के आयात शुल्क में बढ़ोतरी और गैर ब्रांडेड जेवरों पर उत्पादन शुल्क लगाये जाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए स्वर्णकारों ने इसे वापस लेने की मांग की. स्वर्ण व्यवसायियों का कहना है कि बजट में किये गये इन प्रावधानों से छोटे ज्वेलरी व्यवसायी और गहने जेवर बनाने वाले कारीगर बुरी तरह प्रभावित होंगे. विरोध प्रदर्शन के बाद अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की जिला इकाई की बैठक हुई,
जिसमें व्यवसायियों ने कहा कि वे एक्साइज नियमों को किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं हैं. नगर के थाना चौक के निकट हुई बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कृष्ण भगवान सोनी ने की. बैठक में संघ के लालगंज अध्यक्ष शंभु प्रसाद, महुआ अध्यक्ष राजू साह, सर्राफा संघ अध्यक्ष मंटू चौधरी,पप्पू सोनी आदि ने विचार प्रकट करते हुए आंदोलन को तेज करने पर बल दिया.