हाजीपुर : लालगंज बाजार में मंगलवार को हुई एक दुर्घटना में दो लोगों के मरने के बाद फैली अफवाह ने और दो लोगों की जान ले ली, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. मंगलवार को एक तेज रफ्तार से जा रही पिकअप वैन बाजार केेेे मसजिद चौक स्थित एक घर में जा घुसी. इस घटना में मौके पर ही दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. मृतक दादा-पोती बतासे जाते हैं, जबकि एक महिला घायल हो गयी.
नागरिकों के सचेत रहने पर नहीं घटती घटना
यदि स्थानीय लोगों ने प्राप्त सूचना की छानबीन की होती, तो शायद यह मामला इतना विस्तार नहीं लेता. सामान्यत: सड़क दुर्घटना के बाद चालक के खिलाफ लोग आक्रोशित होते हैं,
लेकिन चालक की जाति का पता कर उसके जाति-पक्ष के लोगों को हिंसा का शिकार बनाने की यह पहली घटना है. इस मामले में जिले के दूसरे हिस्सों में अफवाह फैली कि एक पक्ष विशेष के लोगों ने चार व्यक्ति की हत्या कर दी. इस मामले में असामाजिक तत्वों ने वाहन दुर्घटना की बात को गौण कर दी, जिसके कारण लोग आक्रोशित हो गये.
तीनों मृतकों के परिजनों को मिला चार-चार लाख का अनुदान
लालगंज की घटना में वाहन दुर्घटना में मारे गये दो लोगों के अलावा पुलिस फायरिंग में मारे गये युवक के परिजनों को बिहार सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये का अनुदान दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर मुख्य सचिव ने तीनों के लिए चार-चार लाख रुपये का चेक निर्गत किया. दो मृतकों के परिजनों को पीएमसीएच में चेक प्रदान किया गया, जबकि तीसरे को गुरुवार को उसके घर पर प्रदान किया जायेगा.