19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन शोषण में जेल भेजे गये प्रद्युमन

हाजीपुर/पटेढ़ी बेलसर. चकबाजा स्थित लोक सेवाश्रम अनाथालय के संचालक प्रद्युमन कुमार को आश्रम के बच्चों के साथ यौन शोषण एवं अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अनाथालय के संचालक पर आश्रम के बच्चों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. बच्चों के आरोपों की जांच के लिए डीएम ने तीन […]

हाजीपुर/पटेढ़ी बेलसर. चकबाजा स्थित लोक सेवाश्रम अनाथालय के संचालक प्रद्युमन कुमार को आश्रम के बच्चों के साथ यौन शोषण एवं अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अनाथालय के संचालक पर आश्रम के बच्चों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. बच्चों के आरोपों की जांच के लिए डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित की थी. जांच टीम में श्रम अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, पटेढ़ीबेलसर के प्रभारी सीओ धीरज कुमार तथा चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक संजीव कुमार शामिल थे. जांच टीम ने आश्रम के बच्चों एवं तीन अनाथ बालिकाओं के बयान पर अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी. जांच रिपोर्ट में आरोप गठित होने के बाद उसके आधार पर वैशाली थाने में मामला दर्ज किया गया. उसके बाद अनाथालय के संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इधर आश्रम की तीन लड़कियों की भी सदर अस्पताल में मेडिकल जांच हुई. जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि इन लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध कई बार स्थापित हो चुके हैं. तीनों लड़कियों एवं आश्रम के छह बच्चों का कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान भी कलम बंद किया जा चुका है. जांच टीम की रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. जिसमें कहा गया है कि बच्चे अनाथ नहीं थे, वे गरीब थे. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि पटना के एक चर्च का फादर भी इसमें शामिल था, जो बच्चों को यहां भेजा करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें