9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी से दो सौ घर जले

विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के कई गांवों में हुए अग्निकांड वैशाली/लालगंज नगर/पटेढ़ी बेलसर/नगवां : विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के कई गांवों में आग लगने से कई घर जल कर राख हो गये. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य की फसल व सामान की क्षति का अनुमान है. सूचना के अनुसार महमदपुर गांव में अचानक आग लगने से […]

विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के कई गांवों में हुए अग्निकांड
वैशाली/लालगंज नगर/पटेढ़ी बेलसर/नगवां : विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के कई गांवों में आग लगने से कई घर जल कर राख हो गये. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य की फसल व सामान की क्षति का अनुमान है. सूचना के अनुसार महमदपुर गांव में अचानक आग लगने से सझारी देवी, महेंद्र भगत एवं सुरेंद्र भगत का घर जल गया. वहीं भगवानपुरती पंचायत के रामपुर रुद्र गांव में लगी आग से 10 घर जल गये.
इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ, अंचलाधिकारी ने दमकल के साथ पहुंच आग पर काबू पाया. वहीं कचहरी बाजार के समीप गेहूं की खेत में शॉट-सर्किट से लगी आग से लगभग दो एकड़ भूमि की फसल जल कर राख हो गयी. अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों के बीच 47 सौ रुपये, पॉलीथिन सीट व एक क्विंटल गेहूं का वितरण कर दिया गया है.
लालगंज नगर संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के घटारों स्थित स्टेट बोरिंग के पास दो बिगहा में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह जल गयी. किसान युगेश्वर पटेल ने बताया कि आग शॉट-सर्किट से लगी थी. हालांकि आग पर काबू लोगों ने अपने प्रयास से काबू पाया. पटेढ़ी बेलसर/नगवां संवाददाता के अनुसार प्रखंड के विरमामठ गांव में अचानक आग लगने से 50 से अधिक घर जल गये, जिससे लाखों की क्षति बतायी गयी है. भीषण अगिAकांड में तीन व्यक्ति बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गये, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. वहीं सूचना के अनुसार अगिAकांड में कुछ मवेशी व पालतू जानवर भी झुलस गये हैं.
घटना की सूचना पर बेलसर ओपी अध्यक्ष विकास कुमार एवं हलका कर्मचारी अरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन दमकल दो घंटे बाद पहुंची, तब तक घर जल गये थे. अगिAकांड में जगदीश महतो, अच्छेलाल महतो, नंदलाल महतो, रतन महतो, संजीव महतो, नंद किशोर महतो, हरदिश महतो सहित 50 से अधिक घर जल गये.
बताया गया है कि पीड़ित परिवारों में से कुछ के घर में शादी की तैयारी चल रही थी. बीडीओ आनंद मोहन ने बताया कि पीड़ित परिवारों की सूची तैयारी की जा रही है. देर शाम तक सभी पीड़ितों को सरकारी सहायता उपलब्ध करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें