9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा हुई समाप्त अब रिजल्ट का इंतजार

हाजीपुर : संस्कृत विषय की परीक्षा के साथ ही मैट्रिक परीक्षा सोमवार को औपचारिक रूप से समाप्त हो गयी. मंगलवार को अतिरिक्त विषय की परीक्षा होगी. रद्द विषय की परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जायेगी. परीक्षा के समाप्त होने से परीक्षार्थी और अभिभावकों ने राहत की सांस ली. परीक्षा देकर बाहर निकल रहे […]

हाजीपुर : संस्कृत विषय की परीक्षा के साथ ही मैट्रिक परीक्षा सोमवार को औपचारिक रूप से समाप्त हो गयी. मंगलवार को अतिरिक्त विषय की परीक्षा होगी. रद्द विषय की परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जायेगी. परीक्षा के समाप्त होने से परीक्षार्थी और अभिभावकों ने राहत की सांस ली.
परीक्षा देकर बाहर निकल रहे परीक्षार्थियों के खिले हुए चेहरे बता रहे थे कि पेपर अच्छा गया था, जबकि कुछ निराश भी दिखे. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय रहा. सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी और पदाधिकारियों ने लगातार केंद्रों का सख्ती से निरीक्षण किया. गश्ती दलों ने भी कदाचारियों की खूब खबर ली.अन्य दिनों की अपेक्षा शांति बनी रही. हालांकि कदाचार के प्रयास किये गये, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. केंद्र के आसपास धारा 144 का कठोरता के साथ पालन किया गया. वैसे केंद्र के भीतर परीक्षार्थियों के बीच सहयोगात्मक संबंध बना रहा. वीक्षक भी कड़े तेवर में दिखे.
परीक्षा लाइव
त्न अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को परीक्षा केंद्रों पर शांति बनी हुई थी. परीक्षार्थियों के केंद्र के भीतर जाने के बाद अभिभावकों ने एकांत जगह की तलाश की और आराम करने की मुद्रा में आ गये, जबकि कुछ ने ताश के खेलों का आनंद उठाया.
त्न वैशाली महिला कॉलेज, गल्र्स हाइ स्कूल एवं टाउन हाइ स्कूल केंद्र पर संस्कृत के शिक्षकों को लाया गया था, लेकिन प्रशासन के रुख को देखते हुए वे वहां खिसक गये. बाद में अभिभावक उनकी खोज करने लगे.
त्न वीमेंस इंटर कॉलेज में कदाचारियों की एक न चली, जिससे कुछ अभिभावक रोष में दिखे
त्न आरके हाइ स्कूल पर ज्यादा अफरा-तफरी थी, लेकिन किसी की कुछ नहीं चली. बाद में लोगों ने संतोष कर लिया कि अच्छा होगा. वहां खड़े दो बुजुर्गो ने प्रशासन के रुख को देखते हुए आपस में चर्चा की कि यही व्यवस्था शुरू से की जाती, तो इतनी बदनामी नहीं होती.
त्न परीक्षा देकर निकल रहे छात्र-छात्रओं ने राहत की सांस ली. उनके चेहरे की खुशी बता रही थी कि पेपर अच्छा गया था. परीक्षा के समाप्ति की घंटी जैसे ही बजी अभिभावकों का हुजूम केंद्र मुख्य गेट पर पहुंच गया. सभी यह जानना चाह रहे थे कि पेपर कैसा गया. कुछ निराश थे, तो कुछ चहक रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें