हाजीपुर : वट सावित्री व्रत को लेकर सोमवार को स्नान-ध्यान के लिए नदीं घाटों पर महिलाओं की भीड़ देखी गयी. नगर के कोनहारा घाट, सीढी घाट समेत अन्य घाटों पर स्नान करने के बाद सुहागिनों ने पति की दीर्घायु और परिवार के सुख-शांति के लिए वट सावित्री की पूजा की. महिलाओं ने विभिन्न स्थानों पर बरगद के पेड़ों में परिक्रमा और रक्षा सूत्र बांध कर मंगल कामना की. इस अवसर पर व्रती महिलाओं ने सामूहिक रुप से सत्यवान-सावित्री की कथा सुनी.
Advertisement
पति की दीर्घायु के लिए की पूजा
हाजीपुर : वट सावित्री व्रत को लेकर सोमवार को स्नान-ध्यान के लिए नदीं घाटों पर महिलाओं की भीड़ देखी गयी. नगर के कोनहारा घाट, सीढी घाट समेत अन्य घाटों पर स्नान करने के बाद सुहागिनों ने पति की दीर्घायु और परिवार के सुख-शांति के लिए वट सावित्री की पूजा की. महिलाओं ने विभिन्न स्थानों पर […]
महनार. महनार में सुहागिनों के महापर्व वट सावित्री पूजा के मौके पर नव विवाहिताओं सहित सभी सुहागिनों में गजब का उत्साह देखा गया. सुहागिनों ने सोलहों शृंगार कर उपवास रखा और वट वृक्ष की पूजा कर अखंड सुहाग का वरदान मांगा. सुहागिनों का महान पर्व वट सावित्री हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.
अपने-अपने अखंड सुहाग की कामना के साथ नवविवाहिताएं व सुहागिनें सजधज कर वट वृक्ष की पूजा करने पहुंचीं और अखंड सुहाग की याचना की. व्रत में उपवास रखकर वटवृक्ष की पूजा की गयी और अखंड सुहाग की कामना के साथ कथा श्रवण करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया.
ऐसी मान्यता है कि जब सावित्री के पति सत्यवान की मौत हो गयी तो सावित्री सती धर्म के बल पर अपने पति को वट वृक्ष के निकट रख कर यमराज से पति के प्राण वापस लाने में कामयाव रही थी. वट वृक्ष ने प्राण लौटाने तक उनके पति की शव की रक्षा की. यह पूजा हिंदू समुदाय की सभी जातियों की सुहागिन महिलाओं द्वारा मनायी जाती है.
राजापाकर. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को वट सावित्री व्रत श्रद्धा व विश्वास के बीच मनायी गयी. पति के दीर्घायु होने, परिवार में सुख, शांति, समृद्धि की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री व्रत की. सोमवार को सुबह से ही महिलाएं नये परिधान पहनकर आभूषण धारण कर व श्रृंगार कर वटवृक्ष के पास अथवा वट वृक्ष की डाली जमीन में गाड़कर विभिन्न प्रकार के पकवान के साथ-साथ केला, लीची, आम, अंगूर व अन्य फलों को चढ़ावे के रूप में अर्पित कर पूजा अर्चना की.
इस अवसर पर महिलाओं ने अपने पति के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. मौके पर इंदुबाला करूणा, उर्मिला, विभा, आशा, प्रणिता, चंदा, जूली आदि ने बताया कि वे सब अपने पति की सलामती की दुआ व महान पतिव्रता सावित्री की प्रेरणा लेकर इस व्रत को करती आ रही हैं.
प्रेमराज. गोरौल प्रखंड क्षेत्र एवं चेहराकलां प्रखंड में एक ही दिन सोमी आमावस्या एवं वट वृक्ष सावित्री व्रत होने से पूरे जगहों पर सौभाग्यवती कुछ महिलाओं ने पीपल वृक्ष में कच्चा धागा बांध कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर मन्नत मांगी. प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी जेष्ठ माह के आमावस्या तिथी को लेकर सौभाग्यवती महिलाओं ने अपने संपूर्ण परिवार के सुखद समृद्धी जीवन के लिए दो दिवसीय वट वृक्ष सावित्री की व्रत रखती है.
महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर बेला, चमेली, ओरहुल, गुलाब, कनैल, चंपा चमेली जैसे तरह- तरह के फुल फल धूप दीप नवैध से वट वृक्ष की पूजा-अर्चना करते हुए अपने पति के लंबी आयु की दुआ मांगी.
पटेढ़ी बेलसर. पति की दीर्घायु व सलामती के लिये सुहागिन महिलाओं ने सोमवार को वट सावित्री की व्रत रखा. बरगद वृक्ष के परिक्रमा कर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की. सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष के जड़ में कच्चे सूत लपेटकर 108 बार परिक्रमा की.
वट सावित्री व्रत को लेकर वट वृक्ष के पास महिलाओं की भीड़ लगी रही. वट सावित्री व्रत और सोमी अमावस्या एक दिन पड़ने के कारण शुभ संयोग बना रहा. आचार्य पंडित सुरेंद्र तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सुहागिनों को वट वृक्ष का पूजन कराया. आचार्य ने बताया कि वट सावित्री पूजा से अखंड सौभाग्य और उन्नति की प्राप्ति होती है.
भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र में सोमवती अमावस्या के अवसर पर महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना की.
महुआ नगर. महुआ अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न भागों में सोमवती अमावस्या को लेकर सुहागिन महिलाओं ने अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना की. महिलाओं ने बरगद वृक्ष के 108 फेरे लगाकर बरगद के वृक्ष में धागे बांधे. मान्यता है की बरगद के वृक्ष के फेरे लगाने से पति की आयु लंबी होती है. महुआ के सिंघाड़ा गोविंदपुर एवं जहांगीरपुर सलखन्नी सहित अन्य जगहों पर भी सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने पूजा अर्चना एवं उपवास कर अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए ईश्वर से कामना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement