36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वार्ड के आधा दर्जन घरों में चोरी

दो वार्ड के आधा दर्जन घरों में चोरी

दो वार्ड के आधा दर्जन घरों में चोरी, हिरासत में एक, पुलिस कर रही पूछताछ जांच में जुटी पुलिस, हिरासत में लिए किए गये युवक को छुड़ाने के लिए पैरवीकार थाना में जमे प्रतिनिधि, छातापुर छातापुर थाना क्षेत्र के लालगंज पंचायत वार्ड संख्या 12 एवं 10 में रविवार की देर रात चोरों ने आधा दर्जन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. महादलित बस्ती में हुई इस घटना में नगदी व जेवरात सहित लाखों की संपत्ति चोरी होने का अनुमान है. 112 नंबर पर डायल करने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. तत्पश्चात पीड़ित गृहस्वामी की निशानदेही पर एक युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक वार्ड संख्या 12 निवासी सत्यनारायण पासवान का पुत्र नीरज कुमार बताया जा रहा है. जिसे पुलिस हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है. पीड़ित गृहस्वामी के अनुसार पुलिस के गिरफ्त में आये चोर को छुड़ाने के लिए थाना पर जमे पैरवीकार हरसंभव प्रयास में जुटे हुए हैं. पीड़ितों के द्वारा थाना को आवेदन देकर चोरी गये संपत्ति की बरामदगी करने और चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई गई है. एक साथ आधा दर्जन घरों में चोरी की घटना के बाद बस्ती वासियों में भय व्याप्त हो गया है. जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 12 में सत्तो सिंह, सुरेश राम, रमेश राम एवं कपलेश्वर उर्फ पप्पू पासवान के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. ध्यानी मंडल के घर किवाड़ का ताला तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया गया. सभी घरों से बक्सा तोड़कर नगदी, जेवरात व कीमती वस्त्र की चोरी हुई है. जिसमें सत्तो सिंह के घर से सबसे अधिक संपत्ति चोरी गयी. जिसमें नगदी 55 हजार के अलावे चांदी व सोने की जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ किया. रमेश राम के घर से जेवरात, वस्त्र व मोबाइल, सुरेश राम के घर से नगदी एवं वस्त्र तथा पप्पू पासवान के घर से जेवरात व कीमती वस्त्र की चोरी हुई. वहीं वार्ड 10 में कुशेश्वर मरिक के घर घटना को अंजाम देने के बाद चोर दुबारा घर में घुस गया. घर में सो रही किशोरी के पैर से पायल खोलने के क्रम में किशोरी एवं उसकी मां इंद्रकला देवी जग गयी. जगने पर शोर मचाया और भाग रहे एक चोर को किशोरी और उसकी मां ने पहचान लिया. लिहाजा मौके पर पहुंची पुलिस ने गृहस्वामी की निशानदेह पर नीरज कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने पूछने पर बताया कि हिरासत में लिए गए युवक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. पीड़ित गृहस्वामी में कोई भी उसे नामजद भी नहीं कर रहा है. आवेदन मिलने पर घटना की जांच व आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें