27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुपौल जिले में एसएसबी ने सीमा चौकी नरपतपट्टी से 450 बोतल नेपाली शराब किया जब्त

Supaul news : एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नरपतपट्टी ने नाका के दौरान 450 बोतल नेपाली शराब के साथ एक मोटरसाइकल को जब्त किया है.45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि दुधाधारी गांव के समीप नेपाली शराब की तस्करी होने वाली हैं.

सुपौल. जिले में रविवार को एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नरपतपट्टी ने नाका के दौरान 450 बोतल नेपाली शराब के साथ एक मोटरसाइकिल जब्त किया है. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि दुधाधारी गांव के समीप नेपाली शराब की तस्करी होने वाली हैं.

अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल छोड़ा भागा तस्कर

उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर कार्यवाही को अंजाम देने के लिए हेड कांस्टेबल जयदेव घोष के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मो. फैज़ल अंसारी, हिम्मत कुमार , कांस्टेबल सुब्रतो बर्मन, अभिषेक द्ववेदी , विकाश कुमार सिंह संसंवी बसुमतारी तथा कांस्टेबल मुकेश नाथ अरवल के साथ विशेष नाका दल का गठन करते हुये चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुये. नाका दल द्वारा छुपावदार स्थान पर नाका लगाया गया. कुछ समय उपरांत नाका दल द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति मोटरसाइकल पर बोरी लिए आ रहा है. संदेह के आधार पर उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए नाका दल जैसे ही आगे बढ़ी वह व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मोटरसाइकिलऔर सामान छोड़कर भाग गया.

आलोक कुमार बताया कि नाका दल द्वारा सभी बोरियों को इकठ्ठा कर खोलकर देखा गया जिसमे दिलवाले सोफी ब्रांड के 450 बोतल नेपाली शराब पाया गया. नाका दल द्वारा कुल 1351 लीटर नेपाली शराब और मोटरसाइकिल (BR-50R-3469)को जब्त कर उत्पाद विभाग, सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया है.उन्होंने कहा कि शराब को लेकर भारतीय प्रभाग में खपाने की योजना थी. समय रहते सूनचना मिलने से इस खेप को पकड़ा गया है.इस संबंध में थाने में नई उत्पाद नीति के तहत उक्त मोटरसाइकल मालिक के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें