पुलिस ने चार शराबियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने गश्ती के दौरान शराब के नशे में चार पियक्कड़ को गिरफ्तार किया.

By RAJEEV KUMAR JHA | December 8, 2025 6:07 PM

कुनौली. पुलिस ने गश्ती के दौरान शराब के नशे में चार पियक्कड़ को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शराब के नशे में मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के टुनटुन कुमार, मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के मो तमाना, कुनौली थाना क्षेत्र के हरिपुर वार्ड 16 निवासी चंदन कुमार पासवान और मधुबनी जिला के पंडोल थाना क्षेत्र के मो नुरूल को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. बताया कि मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर केस दर्ज कर चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है