8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख सहित आठ के विरुद्ध प्राथमिकी, तीन गिरफ्तार

प्रमुख पर लगाया हत्या के षड्यंत्र का आरोप सुपौल : किसनपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी के पति व भाजपा नेता सूर्य नारायण प्रसाद पर हुए जानलेवा हमला मामले में श्री प्रसाद के फर्द बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले में किसनपुर प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव सहित […]

प्रमुख पर लगाया हत्या के षड्यंत्र का आरोप

सुपौल : किसनपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी के पति व भाजपा नेता सूर्य नारायण प्रसाद पर हुए जानलेवा हमला मामले में श्री प्रसाद के फर्द बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले में किसनपुर प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव सहित आठ लोगों को नामजद बनाया गया है. साथ ही दो अज्ञात के विरुद्ध भी मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बयान के आलोक में सदर थाना कांड संख्या 190/17 दर्ज किया गया है.
बताया कि इससे पूर्व 09:20 बजे वह थरबिटिया स्टेशन से सुपौल के लिए निकले थे. रास्ते में किसनपुर पेट्रोल पंप पर उन्होंने बाइक में ईंधन लिया और आगे निकल गये. बताया कि तीन बाइक पर सवार कुल आठ अपराधियों ने उसका पीछा करना शुरू किया. दो बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे. जबकि हमलावर वाली बाइक पर दो लोग थे. श्री प्रसाद ने बताया कि जब तक उन्होंने भागने का प्रयास किया, अपराधियों ने उन्हें घेर लिया था. इस दौरान नौआबाखर निवासी बेचन यादव, रघुनाथ यादव, सुनील यादव व पाठक यादव, फुलकाहा निवासी मो जब्बार, क्योटापट्टी निवासी अरुण यादव सहित दो अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गयी.
श्री प्रसाद ने बताया कि सभी हथियार से लैस थे. बताया कि रघुनाथ यादव ने गोली चलायी जो उनके सीना और बांये हाथ के बीच छूते हुए निकल गयी. वही शोर मचाने पर बेचन यादव जान से मारने की बात करने लगा. बेचन ने गोली चलायी, जो उनके बांये हाथ में जा लगी. बताया कि हथियार से कई प्रहार के उपरांत उन्हें मृत समझ कर अपराधी फरार हो गये. हालांकि उन्होंने दो अपराधियों को सुपौल की ओर भागते देखने की बात कही है. बताया कि टोला पर पहुंच कर उन्होंने सदर थानाध्यक्ष व अपने फुफेरे भाई मनोज यादव को फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला मुख्यालय ले जाया गया और वे वहां से डीएमसीएच रेफर कर दिये गये. उन्होंने किसनपुर के वर्तमान प्रमुख विजय कुमार यादव पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. जबकि नौआबाखर निवासी दिनेश यादव को भी प्रमुख का षड्यंत्र में सहयोगी बताया गया है. ग्रामीण उपेंद्र कुमार यादव की गवाही में उन्होंने सदर थाना के अनि हरेंद्र मिश्रा के समक्ष यह बयान दर्ज कराया है. सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि फर्द बयान के आलोक में कांड दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. मामले में रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जिसमें क्योटापट्टी निवासी अरुण यादव, फुलकाहा निवासी मो जब्बार व नौआबाखर निवासी सुनील कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें