Advertisement
कालाबाजारी के 54 बोरा अनाज जब्त
वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार त्रिवेणीगंज : गुरुवार की रात गुप्त सूचना पर पुलिस ने बाजार क्षेत्र के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के समीप पिकअप गाड़ी पर लदे 54 बोरा कालाबाजारी का चावल जब्त किया. इस मामले में अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार झा द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में […]
वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार
त्रिवेणीगंज : गुरुवार की रात गुप्त सूचना पर पुलिस ने बाजार क्षेत्र के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के समीप पिकअप गाड़ी पर लदे 54 बोरा कालाबाजारी का चावल जब्त किया. इस मामले में अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार झा द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि संध्या गश्ती में दौरान पिकअप गाड़ी (बीआर11एल/8604) पर लदे चावल के बोरे, जिस पर बिहार स्टेट फुड एंड सिविल सप्लाइ कॉरपोरेशन लिखा हुआ पाया गया. वाहन का चालक अररिया जिले के जोकीहार थाना क्षेत्र के काशीबड़ी निवासी मो मदीन उर्फ मतो बताया गया है. सीओ ने बताया कि वाहन में पाये गये कागजात के छाया प्रति के अनुसार गाड़ी के मालिक का नाम मो शमसुल हक अररिया जिला के सिसौनी है.
उक्त गाड़ी में कुल 54 बोरी चावल पाया गया. जिसका कुल वजन 32 क्वींटल है. बोरा को देखने से स्पष्ट है कि यह बोरा बिहार राज्य खाद्य निगम के द्वारा आपूर्ति किया जाने वाला सरकारी बोरा है. जिसकी हाथ से सिलाई की गयी है. बोरे के अंदर रखे चावल की किस्म सरकारी चावल के अनुरूप है. गाड़ी चालक ने बताया कि अनाज मटकुड़िया निवासी बतु यादव से लिया गया है. बताया गया कि चालक को चावल धान बता कर लादा गया है.
सीओ ने कहा है कि स्पष्ट तौर पर सरकारी खाद्यान्न की हेराफेरी का प्रयास किया जा रहा था. चालक व वाहन मालिक सहित बतु यादव को भी मामले का अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष वासुदेव राय के द्वारा कांड संख्या 107/17 दर्ज कर गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. मामला वस्तु अधिनियम सात के अंतर्गत दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement