23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षतिग्रस्त नाला से वार्ड नंबर 14 के निवासी परेशान

त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र के दुर्गास्थान के समीप से तितुआहा जाने वाली सड़क मार्ग के किनारे आदर्श मुहल्ला में बने नाले की स्थिति जर्जर है. वार्ड नंबर 14 में सड़क किनारे बने उक्त नाला के क्षतिग्रस्त रहने के कारण उक्त नाला से सटे आवासीय घरों के परिसर में नाला का पानी का बहाव […]

त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र के दुर्गास्थान के समीप से तितुआहा जाने वाली सड़क मार्ग के किनारे आदर्श मुहल्ला में बने नाले की स्थिति जर्जर है. वार्ड नंबर 14 में सड़क किनारे बने उक्त नाला के क्षतिग्रस्त रहने के कारण उक्त नाला से सटे आवासीय घरों के परिसर में नाला का पानी का बहाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इस समस्या को लेकर वार्ड नंबर 14 के वार्ड सदस्य सह भाजपा के त्रिवेणीगंज पश्चिम भाग के मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय में परिवाद पत्र दाखिल किया है. श्री अग्रवाल ने बताया कि उक्त सड़क का कार्य ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल त्रिवेणीगंज के अंतर्गत संवेदक घनश्याम लाल कंस्ट्रक्सन सिमराही के द्वारा कार्य कराया गया. उक्त सड़क व नाला कोसी फ्लड रिकवरी योजना के तहत तीन करोड़ की राशि से कराया गया था,

लेकिन संवेदक के द्वारा निर्माण के एक माह बाद ही सड़क में जगह-जगह परत के उखड़ जाने के कारण गड‍्ढ़े का रूप बनता जा रहा है. जिसमें बरसात के पानी का जमाव होने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है, जबकि संवेदक को पांच साल तक मरम्मत करने की जिम्मेवारी है, लेकिन संवेदक के द्वारा क्षतिग्रस्त नाला व सड़क को दुरुस्त करने की दिशा में कार्य नहीं कराया जा रहा है. वहीं विभागीय पदाधिकारी भी उदासीन बन बैठे हैं. उन्होंने मांग किया है कि अविलंब उक्त समस्या का निदान कराया जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें