9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर की मौत, एक व्यक्ति झुलसा

मुरलीगंज : प्रखंड के पकिलपार गांव बीरेंद्र रजक अपने घर की छत का निर्माण करवा रहा था. इस दौरान छत के लोहे के छड़ को बीरेंद्र मंडल व मजदूर किनो मंडल सीधा कर रहा था. इस दौरान छड़ विद्युत पोल के संपर्क में आ गया. इससे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों […]

मुरलीगंज : प्रखंड के पकिलपार गांव बीरेंद्र रजक अपने घर की छत का निर्माण करवा रहा था. इस दौरान छत के लोहे के छड़ को बीरेंद्र मंडल व मजदूर किनो मंडल सीधा कर रहा था. इस दौरान छड़ विद्युत पोल के संपर्क में आ गया. इससे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों की मदद से उसे स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने किनो को मृत घोषित कर दिया. इलाज कर रहे डॉक्टर सुनील हंसदा ने बताया कि बीरेंद्र का उपचार किया जा रहा है

विद्युत विभाग की लापरवाही से परेशान हैं उपभोक्ता : विगत दिनों से प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया पंचायत के लक्ष्मीणियां गांव वार्ड नंबर पांच एवं छह और श्रीनगर पंचायत के बेलोखड़ी गांव वार्ड नंबर 12 एवं 13 में बिजली आपूर्ति विभागी की लापरवारी ने सभी पंचायतों के वार्डों में बिजली नाम मात्र ही रहती है और वो भी लॉ वाल्टेज. दिन रात मिला कर आधा घंटा भी बिजली नहीं दी जाती है. जिससे बिजली उपभोक्ता में आक्रोश है.
स्थानीय उपभोक्ताओं ने बताया कि विद्युत कार्यालय में कई बार लिखित आवेदन दिये. लेकिन विभागीय के अधिकारियों एवं कर्मियों की लापरवाही के कारण इस ओर आपको ध्यान नहीं दिया. वहीं बिजली विभाग पर उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि बिना बिजली रिडिंग देखें बिजली बिल भेज दिया जाता है. उपभोक्तओं का कहना है कि पावर ग्रिड या सहरसा से जोड़ दी गयी है. जिस कारण नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हो पाती है.
वहीं बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढाई में परेशानी हो रही है. इस उमश भरी गर्मी में पंखा नहीं चलना, कुलर व मोटर, टेलिविजल आदि का नहीं चलने से परेशानी होती है. जिस कारण घर में रखें विद्युत से चलने वाले सामन शोभा की बस्तु बन कर खड़ी है. उपभोक्ताओं ने अलाधिकारी को आवेदन देकर कहा कि इस तरह रवैया रहा तो हम उपभोक्ता प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना
प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें